#अव्यवस्था
November 15, 2025
HRTC पेंशनर बेहाल: ना मिला DA... 15 दिन बाद भी नहीं मिली पेंशन; प्रदर्शन की तैयारी
सीएम सुक्खू के नादौन, डिप्टी सीएम के हरोली में करेंगे जोरदार प्रदर्शन
शेयर करें:

मंडी। हिमाचल पथ परिवहन निगम के पेंशनरों की नाराजगी अब बढ़ती जा रही है। समय पर पेंशन ना मिलने और सभी विभागों को डीए मिलने के बावजुद एचआरटीसी के पेंशनरों को डीए का भुगतान ना होने से अब एचआरटीसी के पेंशनरों ने मोर्चा खोलने की तैयारी कर ली है। एचआरटीसी के यह पेंशनर सीएम सुक्खू और डिप्टी सीएम के गृह क्षेत्रों में प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं।
दरअसल हिमाचल पथ परिवहन निगम के पेंशनरों की पेंशन आधा महीना बीत जाने के बाद भी खाते में पेंशन नहीं आई है। वहीं राज्य सरकार द्वारा सभी विभागों को दिवाली से पहले 3 फीसदी महंगाई भत्ता जारी करने के आदेश के बावजूद एचआरटीसी के पेंशनरों को अब तक न तो अक्टूबर माह की पेंशन मिल पाई है और न ही महंगाई भत्ता। महीने की 15 तारीख बीत जाने के बाद भी पेंशन खाते में न आने से करीब 8500 पेंशनर भारी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : संजौली मस्जिद विवाद: महिलाएं बोलीं - पुलिस दे गारंटी.. यहां नहीं होगी दिल्ली जैसी हरकत
इस मुद्दे पर एचआरटीसी पेंशनर कल्याण संगठन ने मंडी में बैठक कर सरकार और एचआरटीसी प्रबंधन के खिलाफ व्यापक आंदोलन की घोषणा कर दी है। संगठन ने दिसंबर में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के नादौन क्षेत्र और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के हरौली क्षेत्र में आक्रोश रैली निकालने का फैसला लिया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस का कड़ा एक्शन- 15 युवकों को किया अरेस्ट, माहौल खराब करने की थी कोशिश
HRTC पेंशनर कल्याण संगठन के अध्यक्ष अनूप कपूर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सभी विभागों को DA जारी कर दिया, लेकिन HRTC पेंशनरों को अब तक इसकी नोटिफिकेशन तक जारी नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया अन्य कर्मचारियों को समय पर डीए दिया जा रहा है, लेकिन एचआरटीसी के पेंशनरों से भेदभाव किया जा रहा है। ताउम्र निगम के लिए काम करने वालों को बुढ़ापे में इस तरह परेशान किया जा रहा है। कपूर ने बताया कि कई पेंशनर ऐसे हैं जिनका हर महीने दवाइयों व इलाज का खर्च पेंशन से ही चलता है, लेकिन समय पर पैसे न मिलने से हालात अत्यंत गंभीर हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : पानी योजना में भी घोटाला! विश्व बैंक ने भेजे 587 करोड़ - कंपनी तक नहीं पहुंचा पूरा पैसा
संगठन ने कहा कि पेंशन अब नियमित रूप से देर से आ रही है और एचआरटीसी के सेवानिवृत्त कर्मियों को हर माह पेंशन के लिए प्रदर्शन करना पड़ रहा है। अनूप कपूर ने कहा कि एक तरफ सुक्खू सरकार अपनी उपलब्धियों का जश्न मनाएगी तो दूसरी तरफ HRTC पेंशनर 11 दिसंबर को शोक दिवस मनाएंगे। बुढ़ापे में लोग सड़क पर उतरकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं यह शर्मनाक है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : जातिवाद मामले में कोर्ट का सख्त रुख- महिला को नहीं मिली जमानत, जानें
HRTC पेंशनर कल्याण संघ के राज्य प्रेस सचिव देवेंद्र चौहान ने बताया कि पेंशनरों की आर्थिक स्थिति बुरी तरह प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा कि बच्चों की शादियां अटकी हुई हैं। कई पेंशनरों के पास रोज़मर्रा का खर्च और दवाइयां खरीदने के भी पैसे नहीं बचे। सरकार व HRTC प्रबंधन की लापरवाही बेहद चिंताजनक है। सचिव चौहान ने कहा कि कई सेवानिवृत्त हुए नए कर्मचारियों की अभी तक पेंशन तक शुरू नहीं की गई है।
देवेंद्र चौहान के अनुसार एचआरटीसी पेंशनरों के तीन साल से मेडिकल बिलों का भुगतान तक नहीं किया गया है। सरकार ने अन्य विभागों को तुरंत डीए दिया, लेकिन एचआरटीसी के मामले फाइलों से ही आगे नहीं बढ़ पाए। ऐसा लगता है कि निगम के कर्मचारियों के साथ जानबूझकर भेदभाव किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : जयराम ठाकुर ने सीएम सुक्खू के एक मंत्री के लिए भगवान से मांगी सद्बुद्धि, जानें क्यों
लगातार आर्थिक उपेक्षा के कारण HRTC पेंशनरों का असंतोष तेजी से बढ़ रहा है। संगठन का कहना है कि अगर जल्द पेंशन और DA जारी नहीं किया गया तो आंदोलन को पूरे प्रदेश में फैलाया जाएगा। फिलहाल पेंशन का इंतज़ार कर रहे हजारों परिवार सरकार से जवाब मांग रहे हैं कि आखिर HRTC के पेंशनरों के साथ यह भेदभाव कब तक जारी रहेगा।