#अपराध

November 15, 2025

हिमाचल पुलिस का कड़ा एक्शन- 15 युवकों को किया अरेस्ट, माहौल खराब करने की थी कोशिश

सामुदायिक रंग देने की आशंकाओं पर पुलिस ने दी सफाई

शेयर करें:

 chamunda marg incident

चंबा हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में दो गुटों के बीच पनपा मामला अब शांत हो गया है। चंबा मुख्यालय के साथ लगते चामुंडा मार्ग में दो गुटों के बीच गहमागहमी देखने को मिली थी। जिसमें बुधवार शाम के समय कुछ युवकों ने मोटरसाइकिल पर आकर दूसरे समुदाय के युवकों पर हमला कर दिया था। जिसमें कई युवक घायल भी हुए थे। घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी रोष देखने को मिला था, जिससे क्षेत्र का माहौल तनावपूर्व हो गया था।

पुलिस ने 15 किए गिरफ्तार

घटना के बाद लोगों ने सिटी थाना के बाहर धरना देकर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। शिकायत मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने जांच शुरू की, जिसमें 15 आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। बताया जा रहा है कि घटना में इस्तेमाल की गई अल्टो कार, एक स्कूटी और एक बाइक को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

 

यह भी पढ़ें :  हिमाचल : जातिवाद मामले में कोर्ट का सख्त रुख- महिला को नहीं मिली जमानत, जानें

 

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि CCTV की मदद से कई आरोपियों को उसी समय पकड़ लिया गया था। जिसके बाद कुछ आरोपियों को पंजाब पुलिस की सहायता से ममून कैंट के पास से गिरफ्तार किया।

सामुदायिक रंग देने की कोशिशों पर पुलिस का स्पष्ट बयान

घटना के बाद कुछ लोगों द्वारा इस विवाद को समुदाय से जोड़कर देखने की आशंका जताई गई थी, लेकिन पुलिस ने साफ कर दिया है कि आरोपियों में विभिन्न समुदायों के युवक शामिल हैं, इसलिए इसे किसी विशेष समुदाय से जोड़ने का कोई आधार नहीं है।

 

यह भी पढ़ें :  CM सुक्खू का वार- BJP छोड़ गई 75 हजार करोड़ का कर्ज, हमने बंद किए भ्रष्टाचार के चोर दरवाजे

 

ASP हितेश लखनपाल ने बताया कि घायल युवक की शिकायत पर तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने धार्मिक भावनाओं को लेकर विरोध भी किया, लेकिन पुलिस ने सभी पक्षों को भरोसा दिलाया कि कार्रवाई बिना किसी भेदभाव के की जा रही है

शांति बनाए रखने की अपील

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और न ही ऐसी बातें फैलाएं जिससे धार्मिक या सामुदायिक सद्भाव बिगड़ सकता है। ASP लखनपाल ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए निष्पक्ष जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख