#अव्यवस्था

August 26, 2025

हिमाचल: भारी बारिश में छुट्टी के बावजूद अध्यापकों ने पार्टी के लिए स्कूल बुलाए बच्चे, मचा बवाल

सेवानिवृत्ति पार्टी में छात्रों को बुलाने पर उपजा विवादए जांच के आदेश

शेयर करें:

himachal Hamirpur News

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में पिछले तीन दिन से हो रही भारी बारिश जमकर तबाही मचा रही है। जगह जगह भूस्खलन से सैंकड़ों सड़कें बंद हो गई हैं। लगातार हो रहे भूस्खलन और मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी थी। बावजूद इसके सीएम सुक्खू के गृह जिला में एक पार्टी के लिए शिक्षकों ने बच्चों को स्कूल बुला लिया। 

छुट्टी के बावजूद पार्टी के लिए स्कूल बुलाए बच्चे

मामला हमीरपुर जिला के बमसन ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले लोआखर गांव का है। यहां के एक राजकीय विद्यालय में भारी वर्षा की चेतावनी के बावजूद बच्चों को विद्यालय बुलाए जाने का मामला सामने आया है। सेवानिवृत्ति पार्टी के नाम पर बुलाए गए विद्यार्थियों को लेकर अभिभावकों में रोष है और प्रशासन ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: ब्यास में आई बाढ़ ने जमकर मचाई तबाही, कई घर, रेस्टोरेंट, दुकानें नदी में समाई, बेघर हुए सैंकड़ो लोग

जिला प्रशासन ने घोषित की थी स्कूल में छुट्टी

दरअसल, जिला प्रशासन ने मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए सोमवार को जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में छात्रों के लिए अवकाश घोषित किया था। उपायुक्त अमरजीत सिंह द्वारा जारी निर्देशों में स्पष्ट किया गया था कि केवल शिक्षकों और गैर.शिक्षण स्टाफ को ही विद्यालय आना होगा, छात्रों को नहीं। लेकिन सीएम सुक्खू के गृह जिला के इस स्कूल ने डीसी हमीरपुर के निर्देशों को भी दरकिनार कर दिया और बच्चों को स्कूल बुला लिया।

 

यह भी पढ़ें : सीएम सुक्खू के जवाब से अंसतुष्ट विपक्ष ने किया हंगामा, नारेबाजी के साथ किया वॉकआउट

सेवानिवृत्ति पार्टी बना विवाद का कारण

बताया जा रहा है कि बीते रोज सोमवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय लोआखर में विद्यालय के हेड टीचर आगामी 30 अगस्त को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। उनकी सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में सोमवार को एक विदाई समारोह का आयोजन रखा गया था। कार्यक्रम को लेकर स्कूल प्रबंधन समिति से पूर्व में ही स्वीकृति ली गई थी। लेकिन इस समारोह में उस समय विवाद खड़ा हो गया, जब पास के ही राजकीय उच्च विद्यालय लोआखर के मुख्याध्यापक द्वारा अपने विद्यालय के छात्रों को भी समारोह में शामिल होने के लिए बुला लिया गया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में शहरी निकाय चुनाव स्थगित, मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताई यह बड़ी वजह- जानें

अभिभावकों ने जताई आपत्ति

भारी बारिश के बीच जब बच्चे विद्यालय पहुंचे तो कुछ अभिभावकों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई। उनका कहना था कि जब बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूल बंद करने का निर्णय लिया है] तो इस प्रकार बच्चों को केवल भोजन के लिए स्कूल बुलाना पूरी तरह से अनुचित और खतरनाक है।

अधिकारियों ने जताई नाराजगी

मामले की गंभीरता को देखते हुए यह शिक्षा उपनिदेशकों व उपायुक्त तक पहुंच गया है। शिक्षा उपनिदेशक (एलिमेंट्री) कमल किशोर ने इस पूरे घटनाक्रम को "चिंताजनक" बताया है और कहा है कि प्रतिकूल मौसम में छात्रों को विद्यालय बुलाना निंदनीय है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट तलब की गई है। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में भारी बारिश से धंसने लगी जमीन, 35 घरों पर मंडराया खतरा- बेघर हुए लोग

वहीं शिक्षा उपनिदेशक (उच्च) मोही राम ने इस घटना पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि उच्च विद्यालय के मुख्याध्यापक से लिखित स्पष्टीकरण मांगा गया है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब मामला प्राथमिक विद्यालय का था, तो उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य की इसमें रुचि क्यों थी? उन्होंने कहा कि विभागीय नियमों के तहत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

मुख्याध्यापक का तर्क

इस विषय में संपर्क किए जाने पर राजकीय उच्च विद्यालय लोआखर के मुख्याध्यापक जसवंत सिंह ने कहा, “अगर बच्चे विद्यालय आकर खाना खा लेंगे तो इसमें कौन सा गुनाह हो गया?” उनके इस बयान ने विवाद को और गहरा कर दिया है और अभिभावकों ने इसे गैर-जिम्मेदाराना करार दिया है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख