#राजनीति

August 26, 2025

सीएम सुक्खू के जवाब से अंसतुष्ट विपक्ष ने किया हंगामा, नारेबाजी के साथ किया वॉकआउट

विपक्ष बोला- कांग्रेस के कुछ लोग उद्योगपतियों से उगाही कर रहे हैं

शेयर करें:

Opposition Walkout Himachal

शिमलाहिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का सातवां दिन भी हंगामेदार रहा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने पहले सदन में नारेबाज़ी की और फिर वॉकआउट कर दिया। विपक्ष का आरोप था कि सरकार उद्योग और रोजगार से जुड़े गंभीर सवालों के ठोस उत्तर देने में नाकाम रही है।

विपक्ष के सरकार पर आरोप

सदन के बाहर मीडिया से बातचीत में भाजपा नेता बिक्रम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर तीखे वार किए। उन्होंने सवाल उठाया कि बीते तीन वर्षों में कितने नए उद्योग प्रदेश में स्थापित हुए, कितने बंद हो गए और उनमें रोजगार के कितने अवसर बने।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में शहरी निकाय चुनाव स्थगित, मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताई यह बड़ी वजह- जानें

बिक्रम ठाकुर का आरोप था कि सरकार ने इन सवालों का स्पष्ट उत्तर नहीं दिया। उन्होंने कहा कि बद्दी, बरोटीवाला और नालागढ़ जैसे औद्योगिक क्षेत्रों में भ्रष्टाचार चरम पर है। कांग्रेस के विधायक, उनके परिवार और नज़दीकी लोग उद्योगपतियों से उगाही कर रहे हैं। इसी कारण निवेशक हिमाचल छोड़ रहे हैं, जिससे प्रदेश में बेरोज़गारी और बढ़ रही है।

जयराम ठाकुर का तीखा बयान

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी सरकार को कटघरे में खड़ा किया। उनका कहना था कि कांग्रेस के सत्ता में आते ही इंडस्ट्री का पलायन शुरू हो गया। जयराम ने कहा कि मंत्रीगण जवाब देने की स्थिति में नहीं हैं और सरकार ने उद्योगों को ‘लूट-लूट कर खत्म’ कर दिया है। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि यदि पिछली सरकार में भ्रष्टाचार हुआ था, तो वर्तमान सरकार ने अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की।

दूध नाले में बहाने का मामला

सदन में आज दूध बहाने का मुद्दा भी गूंजने वाला है। आनी क्षेत्र के विधायक लोकेंद्र कुमार ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव देकर यह विषय उठाया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में भारी बारिश से धंसने लगी जमीन, 35 घरों पर मंडराया खतरा- बेघर हुए लोग

दरअसल, कुछ दिन पहले आनी के कराणा गांव के मिल्क चिलिंग प्लांट में तकनीकी खराबी आने के बाद करीब 2000 लीटर दूध नाले में फेंकना पड़ा। लगभग 25 मिनट तक नाले में दूध बहने से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। इस मामले पर सदन में चर्चा की पूरी संभावना है।

जगत नेगी बनाम जयराम ठाकुर

राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के बीच जुबानी जंग भी तूल पकड़ सकती है। पिछले हफ्ते आपदा पर हुई चर्चा के दौरान जगत नेगी ने जयराम पर तीखे हमले किए थे, जिसके चलते भाजपा ने उनका बहिष्कार किया। विपक्ष का कहना है कि मंत्री ने मर्यादा लांघते हुए बयान दिए। माना जा रहा है कि आज इस मुद्दे पर सत्ता और विपक्ष के बीच फिर से टकराव हो सकता है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख