#अव्यवस्था

December 17, 2025

हिमाचल कांग्रेस नेता ने नौकरी से निकाला ड्राइवर- बदला लेने के लिए कर दिया बड़ा कांड

मंत्री के नाम का किया गलत इस्तेमाल- रचा षडयंत्र

शेयर करें:

Kaul Singh Thakur Driver Fraud

शिमला। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर भरोसे और पहचान के दुरुपयोग का मामला सामने आया है। पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के नाम का सहारा लेकर उनके ही पूर्व चालक ने बड़ा कांड कर दिया है। 

मंत्री के ड्राइवर ने किया बड़ा कांड

बताया जा रहा है कि मनोज कुमार उर्फ मोहित पहले हिमाचल कांग्रेस के पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह के यहां चालक के तौर पर कार्यरत था। मगर कुछ साल पहले उन्होंने उसे नौकरी से निकाल दिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के बागवानों को सुप्रीम कोर्ट से राहत- नहीं कटेंगे सेब के बगीचे, HC का फैसला रद्द

नाम का किया गलत इस्तेमाल

नौकरी से निकाले जाने के बावजूद मनोज ने अपनी पुरानी पहचान का फायदा उठाया और खुद को अब भी पूर्व मंत्री का चालक बताकर लोगों को झांसे में लेता रहा। ड्राइवर ने मंत्री के नाम का इस्तेमाल कर कई लोगों को लाखों का चूना लगाया।

मंत्री के नाम पर ठगे कई लोग

पहला मामला मंडी जिले के भ्यूली क्षेत्र का है। यहां विनय कुमार नामक दुकानदार की ‘भीमाकाली ट्रेडर्स’ के नाम से कृषि उपकरणों की दुकान है। विनय कुमार के अनुसार मनोज उनके पास आया और खुद को ठाकुर कौल सिंह का चालक बताते हुए पावर टिल्लर लेने की बात कही।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में एक साथ ट्रांसफर होंगे 5000 शिक्षक : कइयों की बढ़ी धुक-धुकी, इस दिन जारी होगी लिस्ट

दुकानदार को नहीं हुआ शक

मनोज पहले भी पूर्व मंत्री के पावर टिल्लर की मरम्मत के लिए दुकान पर आता-जाता रहा था, इसलिए दुकानदार को उस पर शक नहीं हुआ। मनोज ने अलग-अलग समय पर कुल पांच पावर टिल्लर यह कहकर ले लिए कि मंत्री उस समय बाहर हैं और उनके लौटने पर भुगतान चेक से कर दिया जाएगा।

भरोसे के आधार पर दिया लाखों का सामान

भरोसे के आधार पर सामान दे दिया गया, लेकिन लंबे समय तक पैसे नहीं आए। जब दुकानदार ने मामले की पड़ताल की तो पता चला कि मनोज को काफी पहले ही चालक की नौकरी से निकाल दिया गया था। इन पावर टिल्लरों की कुल कीमत करीब 1.95 लाख रुपये बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें : राम कुमार बिंदल केस में बड़ा अपडेट : पुलिस ने कहा जांच पूरी हो गई है

दुकानदारों से लाखों का फर्जीवाड़ा

इसी तरह का दूसरा मामला भी सामने आया है। अतुल मल्होत्रा नामक दुकानदार ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि मनोज ने उनसे भी खुद को पूर्व मंत्री का चालक बताकर दो बार में 1,83,095 रुपये का सामान खरीद लिया। हर बार यही कहा गया कि भुगतान बाद में कर दिया जाएगा, लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी पैसे नहीं मिले। जब दुकानदार ने जानकारी जुटाई तो ठगी का खुलासा हुआ।

सामान आगे बेचकर रकम हड़पी

मामले की पुष्टि करते हुए SP मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर ले लिया गया है। शुरुआती जांच में ये सामने आया है कि ड्राइवर पहले दुकानदारों से सामान खरीदता था और फिर आगे लोगों को बेच देता था। उसने ऐसा खेल कई लोगों के साथ खेला और उनसे लाखों रुपये ठगे हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के सरकारी शिक्षकों के लिए बुरी खबर : नहीं मिलेंगी सर्दियों की छुट्टियां, जानें कारण

फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा मामले से जुड़े हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि ठगी का दायरा कितना बड़ा है और इसमें कितने लोग प्रभावित हुए हैं।

आरोपी गिरफ्तार, रिमांड पर भेजा गया

दोनों शिकायतें मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि उसने और किन-किन लोगों को ठगा है तथा ठगी से हासिल रकम और सामान कहां गया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : हंसते-खेलते दो परिवार उजड़े, एक ने निगला जह*र; दूसरे की पशुशाला में मिली देह

पुलिस की जनता से अपील

पुलिस ने आम लोगों और व्यापारियों से अपील की है कि किसी भी व्यक्ति को केवल नाम या पहचान के आधार पर सामान या लेन-देन न करें। अगर कोई खुद को किसी बड़े नेता या अधिकारी का प्रतिनिधि बताकर सामान मांगता है तो पहले उसकी पूरी पुष्टि कर लें। मामले की जांच जारी है और आने वाले दिनों में और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख