#उपलब्धि
November 6, 2025
हिमाचल : KBC में 50 लाख जीता बेटा, अमिताभ बच्चन के सामने खुशी से फूट-फूट कर रोई मां
विकास को पता था एक करोड़ के सवाल का जवाब
शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले का एक बेटा आज पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणा और गर्व का प्रतीक बन गया है। तहसील कुपवी की ग्राम पंचायत जुब्बली के रहने वाले विकास पंवार ने मेहनत, लगन और संघर्ष से भरे अपने जीवन सफर में उन्होंने वह मुकाम हासिल कर लिया है, जिसकी कल्पना बहुत से लोग करते हैं।
विकास पंवार देश के सबसे लोकप्रिय क्विज़ शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) में महानायक अमिताभ बच्चन के साथ नजर आए। 21 वर्षीय विकास पंवार शो में एक करोड़ रुपये के प्रश्न तक पहुंचे। जहां पहुंचते ही उन्होंने शो को क्विट कर दिया।
विकास पंवार ने KBC के मंच पर अपने ज्ञान, आत्मविश्वास और शांत स्वभाव से एक अलग पहचान बनाई है। दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे विकास ने महानायक अमिताभ बच्चन के सामने पूरे आत्मविश्वास के साथ सवालों के जवाब देते हुए खेल को 1 करोड़ रुपये के सवाल तक पहुंचाया।
हालांकि, अंतिम सवाल पर उन्होंने रिस्क न लेने का फैसला किया और क्विट कर दिया। कहा जा रहा है कि उन्हें उस सवाल का अंदाजा था, लेकिन गलत जवाब के डर ने उन्हें जोखिम से दूर रखा। फिर भी उन्होंने ₹50 लाख की पुरस्कार राशि जीतकर अपने परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया।
विकास एक साधारण परिवार से संबंध रखते हैं। उनके पिता चतर सिंह पंवार ने बतौर शिक्षक और बाद में विभिन्न छोटे-बड़े कार्यों के सहारे परिवार का खर्च चलाया। वे बताते हैं कि बेटे की पढ़ाई कभी बाधित न हो, इसके लिए उन्हें कई बार उधार तक लेना पड़ा। विकास बचपन से ही पढ़ाई में मेधावी रहे हैं और उनके पास हजार से अधिक किताबों का निजी संग्रह है, जिसे वे अपनी सबसे बड़ी पूँजी बताते हैं।
विकास ने कहा कि बहुत लोग कहते हैं कि पिता ही आपका आइडल होंगे। मगर मेरे लिए वो सिर्फ आइडल नहीं, उससे कहीं बढ़कर हैं। उनके जैसा होना मेरे लिए संभव ही नहीं, क्योंकि वे मेरे लिए असाधारण हैं। उनकी यह बात सुनकर अमिताभ बच्चन भी भावुक हो उठे।
सवाल: जिनका नाम ब्रिटेन के एक पूर्व प्रधानमंत्री का भी नाम है, किस सेना अधिकारी को जबलपुर में स्नूकर खेल का आविष्कार करने का श्रेय दिया जाता है? (विकास ने इस सवाल पर क्विट करने का फैसला लिया।) विकास को इस सवाल का जवाब पता था, लेकिन उन्होंने रिस्क नहीं लिया।
खेल के दौरान विकास ने बताया कि वे गजलों के बड़े शौकीन हैं और खाली समय में मीर, गालिब और जगजीत सिंह की रचनाएं सुनना पसंद करते हैं। खेल जगत के सवाल पर उन्होंने बताया कि उनका पसंदीदा खिलाड़ी लियोनेल मेसी है, जिन्हें वे फुटबॉल का शिल्पकार कहते हैं।
₹50 लाख जीतने के बाद उनके माता-पिता की खुशी से झूम उठे। विकास की मां खुशी से फूट-फूट कर रोने लगी। मां ने रोते हुए कहा कि जब से ये पैदा हुआ है, तब से इसने हमें बार-बार गर्व कराया है। मां की बातें सुन वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम हो गईं।
कुपवी, चोपाल और पूरे चौपाल क्षेत्र में विकास के प्रदर्शन की चर्चा हो रही है। लोग इसे “मेहनत, लगन और परिवार के त्याग की जीत” कह रहे हैं। स्थानीय युवा भी इसे प्रेरणा मानकर पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में नई ऊर्जा महसूस कर रहे हैं।