#उपलब्धि
March 13, 2025
इटली में गूंजा हिमाचल के बेटे का नाम, स्पेशल ओलंपिक में झटका रजत पदक
प्रतिभाशाली छात्र की इस उपलब्धि पर पूरे हिमाचल में हर्ष की लहर है
शेयर करें:
सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के युवा अपनी मेहनत, समर्पण और प्रतिभा के बल पर न केवल भारत में, बल्कि विदेशों में भी प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। उनकी उपलब्धियां यह साबित करती हैं कि कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प से किसी भी चुनौती को पार किया जा सकता है।
ताजा मामला में हिमाचल प्रदेश के नाहन स्थित रामाधौण गांव के निवासी हेमचंद ने इटली के ट्यूरिन में आयोजित विशेष ओलंपिक विश्व शीतकालीन खेलों में स्नोबोर्डिंग एफ-14 स्पर्धा में रजत पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया है।
आस्था स्पेशल स्कूल के इस प्रतिभाशाली छात्र की इस उपलब्धि पर पूरे हिमाचल में हर्ष की लहर है। हेमचंद की इस सफलता पर रामाधौण पंचायत के उपप्रधान यशपाल शर्मा ने गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि न केवल पंचायत बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने हेमचंद के माता-पिता को भी इस सफलता पर बधाई दी।
आस्था स्पेशल स्कूल की प्रधानाचार्य रुचि कोटिया ने हेमचंद की इस उपलब्धि पर गर्व जताते हुए कहा कि उनकी मेहनत और समर्पण ने साबित कर दिया कि प्रतिभा किसी सीमा की मोहताज नहीं होती। हेमचंद की यह जीत पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है, जो दर्शाती है कि विशेष आवश्यकता वाले एथलीट भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं।
हेमचंद की इस उपलब्धि से हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ पूरे भारत में खुशी की लहर है। उनकी यह सफलता विशेष आवश्यकता वाले अन्य एथलीटों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी, जो यह दर्शाती है कि समर्पण और मेहनत से किसी भी चुनौती को पार किया जा सकता है। हेमचंद की इस सफलता के बाद उनके घर में बधाई देने वाले लोगों का तांता लग गया है।
A fantastic day for India🇮🇳 at the 1⃣2⃣th Special Olympics Winter Games 2025 as our talented athletes clinched a total of 4⃣ medals🏅 on its first medal day event.
— SAI Media (@Media_SAI) March 12, 2025
Samir Yadav and Bharti won 1⃣ Gold🥇 each in Snowboarding (Novice Gaint Slalom) while Hem Chand & Harshita picked… pic.twitter.com/dzihACwmkn
आपको बता दें कि हाल ही में जब विशेष ओलिंपिक विश्व शीतकालीन खेलों के लिए चयनित हिमाचल प्रदेश के एथलीट व प्रशिक्षक रवाना करते हुए CM सुक्खू ने कहा था कि विजेता खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है। जिसके अनुसार-