#हादसा
November 11, 2025
हिमाचल में यात्रियों से भरी HRTC बस से उठने लगी लपटें, चीख-पुकार से दहला क्षेत्र
यात्रियों ने कूद कर बचाई जान, चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला
शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सोमवार को एक बड़ा हादसा टल गया, जब यात्रियों से खचाखच भरी हिमाचल पथ परिवहन निगम HRTC की बस देखते ही देखते आग के गोले में बदल गई। सरकाघाट उपमंडल के तहत बल्द्वाड़ा–खल्याणा–सुंदरनगर मार्ग पर खल्याणा गांव के पास यह भयावह घटना उस समय घटीए जब बस अचानक धुआं छोड़ने लगी और कुछ ही पलों में आग की लपटों से घिर गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही बस में धुआं भरने लगा, यात्रियों में चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई। महिलाएं और बच्चे घबराकर चिल्लाने लगे, कोई खिड़कियों की ओर भागा तो कोई दरवाजे की ओर। लोग “जान बचाओ, आग लग गई!” कहते हुए बाहर निकलने की कोशिश करने लगे। कुछ यात्रियों ने बस के पीछे से कूदकर अपनी जान बचाई।
यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार ने खोल दिए सरकारी नौकरी के द्वार, 9 हजार पदों पर भर्ती के दे दिए निर्देश
बस संख्या एचपी 31 बी 3781, बल्द्वाड़ा से सुंदरनगर जा रही थी। जैसे ही चालक ने इंजन से उठता धुआं देखा, उसने बिना समय गंवाए बस को सड़क किनारे रोका। लेकिन अचानक आग की लपटों ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान ड्राइवर और परिचालक ने तुरंत सभी यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की। चंद मिनटों के भीतर ही बस के इंजन से उठी लपटें पूरी गाड़ी में फैल गईं। सौभाग्य से सभी यात्री सुरक्षित बाहर आ गए और एक बड़ी त्रासदी टल गई।
यह भी पढ़ें : सीएम सुक्खू ने बीजेपी के पांच गुटों का किया खुलासा, बोले- अब ये पार्टी नहीं, 5 गुटों का है गठबंधन
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, बस में लगी आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही समय में पूरी गाड़ी धू-धू कर जल उठी। दमकल विभाग को तुरंत सूचना दी गई, लेकिन जब तक फायर टेंडर मौके पर पहुंचा, बस पूरी तरह से खाक हो चुकी थी। आग की वजह से सड़क पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा।
ग्रामीणों ने बताया कि यह वही बस थी जो कुछ दिन पहले जहमत गांव के पास तकनीकी खराबी के कारण खड़ी की गई थी। मरम्मत के बाद इसे दोबारा रूट पर भेजा गया, लेकिन हादसा होते देर नहीं लगी। लोगों ने परिवहन विभाग से सवाल किया है कि क्या बस की तकनीकी जांच पूरी तरह से की गई थी या नहीं।
इस हादसे ने इलाके में सुरक्षा और मेंटेनेंस को लेकर नए सवाल खड़े कर दिए हैं। यात्रियों का कहना है कि बल्द्वाड़ा–सुंदरनगर मार्ग पर पहले से ही बसों की संख्या कम है और अब इस तरह की घटनाओं ने लोगों में भय पैदा कर दिया है। HRTC के क्षेत्रीय प्रबंधक मेहर चंद ने बताया कि घटना की विस्तृत जांच के आदेश जारी किए गए हैं। प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आग कैसे लगी, लेकिन इंजन में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस के मंच पर BJP विधायक : CM सुक्खू की तारीफों के बांधे पुल, दोनों पार्टियों को दी नसीहत
स्थानीय लोगों और यात्रियों ने चालक की सराहना करते हुए कहा कि अगर उसने कुछ सेकंड की भी देरी की होती तो आज यह घटना एक बड़ा जनहानि का रूप ले सकती थी। ड्राइवर की सूझबूझ और तत्परता से 25 से अधिक लोगों की जान बच गई।