#हादसा
January 9, 2026
हिमाचल : पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, चार लोग थे सवार- युवक ने मौके पर तोड़ा दम
पूरे गांव में पसरा मातम, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध पर्यटन नगरी धर्मशाला में एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। इस हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। इस भयानक हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। जबकि, तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
तीनों घायल अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। तीनों घायलों की हालत बेहद चिंताजनक बताई जा रही है। वहीं, हादसे में कार के भी परखच्चे उड़ गए हैं। हादसे के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, ये दुखद हादसा स्कूल शिक्षा बोर्ड मुख्यालय के पास बीती रात को पेश आया है। शुरुआती जांच में पाया गया है कि हादसा कार चालक की लापरवाही और तेज रफ्तारी के कारण पेश आया है।
बताया जा रहा है कि रात के समय एक कार धर्मशाला से सकोह की ओर जा रही थी। इसी दौरान अचानक रास्ते में ड्राइवर का कार पर से नियंत्रण बिगड़ गया और कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक विशाल पेड़ से टकरा गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी लोग अंदर ही फंस गए। हादसे के वक्त मौके पर चीख-पुकार मच गई। घायलों की चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें कड़ी मशक्कत कर क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाला।
हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि, तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए थे। लोगों ने आनन-फानन में सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों का कहना है कि घायलों को गंभीर चोटें आई हैं और उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
उधर, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच-पड़ताल शुरू कर दी। मृतक की पहचान आदर्श बैंस के रूप में हुई है- जो कि जटेहड का रहने वाला था। फिलहाल, घायलों का नाम-पता पता नहीं चल पाया है।
इस हादसे ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। प्रारंभिक जांच में पाया गया है हादसे के वक्त कार की स्पीड काफी तेज थी। मगर अभी हादसे के असली कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम पता लगाने में जुटी हुई है कि आखिर हादसा तकनीकी खराबी के कारण पेश आया है या फिर तेज रफ्तारी और लापरवाही के कारण।