#अपराध
September 10, 2025
हिमाचल पुलिस का कांस्टेबल बेचता था चिट्टा, साथी के साथ हुआ गिरफ्तार- विभाग ने नौकरी से निकाला
कांस्टेबल की संलिप्तता से पूरे पुलिस विभाग की छवि धूमिल हुई
शेयर करें:
सोलन। हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ चल रही मुहिम के बीच सोलन जिला से पुलिस विभाग की साख को धक्का पहुंचाने वाला मामला सामने आया है। चिट्टे की तस्करी में संलिप्त पाए जाने पर एक कांस्टेबल को पुलिस विभाग ने बर्खास्त कर दिया है। यह कार्रवाई विभागीय जांच में आरोप साबित होने के बाद की गई है।
19 जून 2025 को थाना धर्मपुर पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी। टीम ने दबिश देकर हरीश शर्मा, निवासी गांव जदारी (तहसील कंडाघाट) को गिरफ्तार किया। उसके पास से 11.33 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुआ।
शुरुआती जांच में हरीश ने खुलासा किया कि तस्करी में वह अकेला नहीं था, बल्कि उसके साथ एक और युवक भी शामिल था। पुलिस की जांच में यह दूसरा युवक कोई आम व्यक्ति नहीं बल्कि जिला सोलन पुलिस में कांस्टेबल पद पर कार्यरत ललित कंवर (निवासी जाबली कसौली) निकला।
इस चौंकाने वाले खुलासे के बाद पुलिस ने उसी दिन यानी 19 जून को कांस्टेबल ललित कंवर को गिरफ्तार कर लिया और उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। SP सोलन गौरव सिंह ने जानकारी दी कि मामले की गहन जांच कराई गई।
विभागीय जांच में साफ हुआ कि कांस्टेबल ललित न केवल इस मामले में शामिल था, बल्कि उसकी संलिप्तता से पूरे पुलिस विभाग की छवि धूमिल हुई। इस आधार पर कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस विभाग ने ललित कंवर को सेवा से बर्खास्त कर दिया है।
पुलिस प्रशासन ने साफ कर दिया है कि नशा तस्करी से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह पुलिस विभाग का ही क्यों न हो। फिलहाल इस मामले में न्यायालय में सुनवाई जारी है और आगे की कार्रवाई अदालत के आदेशानुसार होगी।
वहीं, लोगों का कहना है कि इस कार्रवाई से पुलिस विभाग ने यह साफ कर दिया है कि नशे के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। खासकर पुलिस विभाग के कर्मचारियों से अनुशासन और ईमानदारी की उम्मीद की जाती है, ऐसे में अगर कोई वर्दीधारी ही नशे के धंधे में पकड़ा जाए तो उसे कठोरतम सजा दी जाएगी।