#हादसा
September 21, 2025
हिमाचल : रावी में गिरी कार, चार इंटर्न डॉक्टर्स थे सवार- तेज बहाव में युवती लापता
घर जा रहे थे चारों इंटर्न- रास्ते में खड़ा था काल
शेयर करें:
चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। यहां पर मेडिकल कॉलेज चंबा के MBBS प्रशिक्षुओं की कार रावी नदी में गिर गई है। हादसे में एक इंटर्न की मौत हो गई है। जबकि, एक महिला इंटर्न डॉक्टर नदी में लापता हो गई है।
इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए हैं। इस हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।
आपको बता दें कि यह हादसा आज सुबह करीब 3 बजे चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर परेल घार के पास पेश आया है। कार में मेडकिल कॉलेज चंबा के चार इंटर्न डॉक्टर सवार थे। हादसे के वक्त चारों अपने घर की ओर जा रहे थे।
इसी दौरान जैसे ही उनकी कार परेल पहुंची तो ड्राइवर का कार पर से संतुलन बिगड़ गया और कार गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक इंटर्न की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
वहीं, इस हादसे में एक इंटर्न महिला डॉक्टर नदी के तेज बहाव में बह गई है। उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पा रहा है। लापता युवती को ढूंढने के लिए पुलिस और गोताखोरों की टीम जुटी हुई है, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को नदी से बाहर निकाला और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही दोनों घायलों को भी उपचार के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। दोनों घायल डॉक्टरों की निगरानी में हैं और अभी दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।
मामले की पुष्टि करते हुए SP चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। लापता युवती की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पानी का तेज बहाव होने के कारण उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पा रहा है।
उन्होंने कहा कि अभी हादसे के असली कारणों का तो पता नहीं चल पाया है। मगर शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि हादसा चालक का गाड़ी पर से नियंत्रण खोने के कारण पेश आया है। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा जांच-पड़ताल की जा रही है।