#हादसा

September 21, 2025

हिमाचल : घर में चल रही थी श्राद्ध की धाम, दहक उठा गैस सिलेंडर- दो बच्चों समेत 5 पहुंचे अस्पताल

परिजनोंं को नहीं मिला संभलने का मौका

शेयर करें:

GAS CLYINDER HAMIRPUR

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर शहर में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया- जब वार्ड नंबर-9, रूपनगर में श्राद्ध का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान अचानक घर में रखे गैस सिलेंडर की पाइप ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते पूरे घर में अफरा-तफरी मच गई।

आग में झुलसे 5 लोग

हादसे में एक ही परिवार के दो बच्चों सहित पांच सदस्य गंभीर रूप से आग में झुलस गए, जिन्हें तुरंत डॉ. राधाकृष्णन गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, हमीरपुर के बर्न यूनिट में भर्ती करवाया गया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : आज घर पहुंचेगी शहीद बलदेव की पार्थिव देह, कुछ ही घंटों में दे दी जाएगी अंतिम विदाई

सिलेंडर की पाइप में लगी आग

मिली जानकारी के अनुसार, वार्ड नंबर-9 के निवासी विजय कुमार के घर में श्राद्ध का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस बीच, खाना बनाने के लिए रखी भट्ठी के पास गैस सिलेंडर की पाइप ने अचानक आग पकड़ ली।

एक ही परिवार के 5 लोग

आग लगते ही सिलेंडर इधर-उधर घूमने लगा और लपटों ने वहां मौजूद परिजनों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान सुनीता, श्रुति, रिहाना, दिव्यांश और ऋषभ लपटों की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए। घर के अन्य सदस्य और आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह से घायलों को आग से बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर में घुसकर व्यक्ति पर चलाया दरा*ट, पुलिस ने चार सगे भाई किए अरेस्ट

सामान भी जलकर राख

आग लगने से घर के भीतर रखा फर्नीचर, बिस्तर, कपड़े और अन्य जरूरी सामान भी जलकर राख हो गया। परिवार को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। घटना की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई।

हो सकता था बड़ा हादसा

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। दमकल विभाग के शिफ्ट इंचार्ज रामानंद ने बताया कि समय रहते आग बुझा दी गई, वरना सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने अनुमान जताया कि आग में करीब अढ़ाई लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें : सज गया होलीलॉज... विक्रमादित्य सिंह बनेंगे दूल्हा, कौन होंगे खास मेहमान- कहां होगा रिसेप्शन, सब जानें

अस्पताल में उपचार जारी

घायलों को नजदीकी लोगों की मदद से पहले स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें तुरंत हमीरपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डाॅ. देश राज शर्मा ने पुष्टि की कि शनिवार को आग की चपेट में आने से पांच मरीज अस्पताल पहुंचे हैं। उन्हें बर्न यूनिट में भर्ती कर दिया गया है और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनका उपचार कर रही है।

इलाके में दहशत, लोग कर रहे मदद

इस घटना से पूरे वार्ड और आसपास के इलाके में दहशत फैल गई है। लोग बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचकर पीड़ित परिवार का हालचाल जान रहे हैं। हादसे के बाद परिजन काफी सहमे हुए हैं।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख