#अपराध
January 15, 2026
हिमाचल : महिला की हालत नहीं ठीक, गांव के ही आदमी ने कर दिया गंदा काम- खेत में पड़ी मिली
घास लेने गई महिला ने देख मचाया शोर
शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से बेहद शर्मनाक खबर सामने आई है। शहर के साथ लगती पंचायत में एक व्यक्ति ने इंसानियत को तार-तार कर दिया है। व्यक्ति ने अपनी हवस को पूरा करने के लिए मानवता की सारी हदें पार कर दी हैं।
व्यक्ति ने मंदबुद्धि और मूक-बधिर महिला को अपनी हवस का शिकार बनाया है। इस मामले के उजागर होने के बाद इलाके के लोगों में आक्रोश और रोष पनप रहा है। फिलहाल, पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मानवता को शर्मसार कर देने वाला ये मामला मंडी के साथ लगते एक गांव से सामने आया है। मामले का खुलासा तब हुआ जब लोहड़ी की शाम गांव की एक महिला घास काटने के लिए मौके पर पहुंची। उसने वहां आदमी को मंदबुद्धि महिला के साथ गंदा काम करते हुए देखा।
ये सब देखते ही महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई- उसने शोर मचाना शुरू किया और सब गांववालों को मौके पर बुलाया। तब तक आरोपी मौके से फरार हो गया। मामले की सूचना मिलते ही पंचायत प्रतिनिधि और सदर थाना पुलिस टीम भी मौके पर पुहंची।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को उसके घर से हिरासत में ले लिया। आरोपी की पहचान चेत राम के रूप में हुई है। पुलिस टीम द्वारा पीड़िता का मेडकिल परीक्षण करवाया जा रहा है। साथ ही आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
गांववालों ने बताया कि पीड़िता की हालत ठीक नहीं है। वो मानसिक रूप से कमजोर होने के साथ-साथ बोलने में भी असमर्थ है। उसकी इसकी कमजोरी का फायदा उठाते हुए आरोपी ने ऐसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है।