#हादसा
January 25, 2026
हिमाचल : दोस्तों संग सड़क किनारे खाना खाने रुका था शख्स, अचानक गहरी खाई में गिरा- हुई मौ.त
किन्नौर में झारखंड निवासी युवक की खाई में गिरकर मौत
शेयर करें:

किन्नौर। हिमाचल प्रदेश में पहाड़ी सड़कों के किनारे होने वाले हादसे अब एक खतरनाक सिलसिले की शक्ल लेते जा रहे हैं। कहीं वाहन खाई में गिर रहे हैं, तो कहीं ज़रा-सी चूक लोगों की जान ले रही है। शनिवार को जिला किन्नौर में ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा हुआ है।
यहां सड़क किनारे बैठे एक युवक का पैर फिसला और वह करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा किन्नौर गेट चौरा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे हुआ। मृतक की पहचान राम वचन (30) निवासी झारखंड के रूप में हुई है, जो किन्नौर के रल्ली क्षेत्र में चालक के तौर पर काम करता था।
जानकारी के अनुसार, राम वचन शनिवार को अपने दो साथियों के साथ रतनपुर से रिकांगपिओ की ओर लौट रहा था। रास्ते में तीनों किन्नौर गेट चौरा के पास एनएच किनारे कुछ देर रुक गए और सड़क के पास ही बैठकर खाना खाने लगे। इसी दौरान अचानक राम वचन का पैर फिसल गया। संतुलन बिगड़ते ही वह सड़क से सीधे लगभग 200 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गया। घटना इतनी अचानक हुई कि साथियों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। युवक के गिरते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोगों को सूचना दी गई।
हादसे की सूचना मिलते ही अग्निशमन चौकी भावानगर से प्रभारी अनिल नेगी के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। पुलिस की ओर से एएसआई रवि कुमार भी दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
खाई बेहद गहरी और दुर्गम होने के कारण रेस्क्यू में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम शव को खाई से बाहर निकालकर सड़क तक लाने में सफल रही। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई।
बताया जा रहा है कि राम वचन मूल रूप से झारखंड का निवासी था और रोजगार के लिए किन्नौर में रह रहा था। वह रल्ली में राजीव कुमार के पास चालक के तौर पर कार्यरत था। हादसे की सूचना पुलिस ने परिजनों को दे दी है। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, जिस स्थान पर हादसा हुआ वहां सड़क के किनारे पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम नहीं हैं और अक्सर लोग वहां रुककर खाना खाते या आराम करते हैं, जो कई बार जानलेवा साबित हो रहा है।
SP किन्नौर सुशील कुमार शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि चौरा गेट के पास युवक के गहरी खाई में गिरने से मौत हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मौत के कारणों की गहनता से जांच की जा रही है।
इस हादसे ने एक बार फिर हिमाचल की पहाड़ी सड़कों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आए दिन खाई में गिरने की घटनाएं यह बताती हैं कि सड़क किनारे सुरक्षा दीवारों, रेलिंग और चेतावनी संकेतों की कितनी सख्त जरूरत है। जरा-सी लापरवाही या फिसलन यहां जानलेवा साबित हो रही है।