#हादसा

November 5, 2025

HRTC बस ड्राइवर ने स्कूटर को मारी टक्कर, पति के सामने पत्नी की हुई मौ*त

पत्नी का छूटा साथ- गहरे सदमे में पति

शेयर करें:

HRTC Bus Driver Scooty Husband Wife

शिमला। हिमाचल की सरकारी बसें यानी HRTC के ड्राइवरों की लापरवाही के कई मामले सामने आते रहते हैं। इसी कड़ी में अब ताजा मामला मोहाली से सामने आया है- जहां एक HRTC बस की चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई है।

स्कूटर पर आ रहे थे पति-पत्नी

मोहाली के सेक्टर-79 में रहने वाले पीटर डेनियल और उनकी पत्नी शीला पीटर के लिए मंगलवार की शाम किसी अन्य दिन की तरह साधारण ही थी। यह दंपत्ति सेक्टर-22 में अपने परिचितों से मिलकर एक्टिवा स्कूटर पर घर लौट रहा था।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के सरकारी स्कूलों में घट गए एक लाख स्टूडेंट्स, मगर क्यों? जानें कारण

HRTC बस ने मारी टक्कर

मगर सेक्टर-43 बस स्टैंड चौक पर पहुंचते ही उनकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई। यहां HRTC की तेज रफ्तार बस ने स्कूटर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में शीला पीटर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति पीटर डेनियल को हल्की चोटें आईं।

कैसे हुआ हादसा?

यह हादसा मंगलवार को शाम लगभग 4:30 बजे हुआ। नगरोटा की ओर जा रही एचआरटीसी की बस स्पष्ट रूप से तेज रफ्तार में थी। जैसे ही बस सेक्टर-43 बस स्टैंड के चौराहे के पास पहुंची, उसने सामने जा रहे एक्टिवा स्कूटर को पीछे से टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें : गुजरात में चमका हिमाचल- 52 खिलाड़ियों ने दिखाया दम, गोल्ड मेडल जीतकर लौटे घर

अस्पताल पहुंचने से पहले मौत

टक्कर इतनी अचानक और भारी थी कि दोनों पति-पत्नी सड़क पर गिर पड़े। शीला पीटर पीछे बैठी थीं और सीधे सड़क पर सिर के बल गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गईं। पीटर डेनियल, जो स्कूटर चला रहे थे, गिरते ही संभल गए, लेकिन उनकी आंखों के सामने पत्नी की हालत बिगड़ती चली गई। यह दृश्य उनके लिए किसी सदमे से कम नहीं था।

गहरे सदमे में पति

राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल शीला को एंबुलेंस के माध्यम से सेक्टर-16 सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कुछ ही मिनटों में एक सामान्य शाम, एक परिवार और पूरे पड़ोस के लिए दुख का दिन बन गई। हादसे के बाद महिला का पति गहरे सदमे में है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : एक साथ ज*ली दो चिताएं- पोती के ससुराल से घर वापस लौट रहा था दादा

बस चालक गिरफ्तार, बस जब्त

सेक्टर-36 थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया और बस चालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। पीटर के बयान पर पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलानेगैर इरादतन हत्या से संबंधित धाराओं में FIR दर्ज कर ली है। बस को भी सील कर थाने में रख लिया गया है। हादसे की वजह से कुछ समय के लिए चौक पर ट्रैफिक बाधित रहा। इसके बाद पुलिस ने यातायात सामान्य करवाया।

तेज रफ्तार का कहर जारी

सेक्टर-43 बस स्टैंड के आसपास का क्षेत्र वर्षों से भारी ट्रैफिक के लिए जाना जाता है। यहां रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया हिमाचल, पंजाब और हरियाणा की कई अंतरराज्यीय बसें यहां तेज रफ्तार से कट मारकर निकलती हैं। कई बार शिकायतें हुईं, पर स्थिति नहीं बदली। लोगों ने ट्रैफिक पुलिस से इस चौक पर कड़ी निगरानी और बस चालकों पर सख्ती की मांग की है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बर्फबारी शुरू : आंधी-तूफान ने उड़ाई लोगों की नींद, कई इलाकों में जमकर बारिश

घर में मातम, पड़ोस स्तब्ध

79 सेक्टर स्थित घर में देर शाम तक लोगों का तांता लगा रहा। रिश्तेदार, पड़ोसी और जानने वाले इस सदमे को समझ ही नहीं पा रहे थे। दंपत्ति के करीबी लोगों का कहना है कि शीला पीटर सामाजिक स्वभाव की, मिलनसार और धार्मिक प्रवृत्ति वाली महिला थीं। उनकी अचानक मौत ने परिवार को ही नहीं, बल्कि पूरे मोहल्ले को झकझोर दिया है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख