#खेल
November 5, 2025
गुजरात में चमका हिमाचल- 52 खिलाड़ियों ने दिखाया दम, गोल्ड मेडल जीतकर लौटे घर
इंटरनेशनल कुडो टूर्नामेंट में हिमाचल के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
शेयर करें:

शिमला। गुजरात के सूरत में आयोजित नेशनल लेवल मिक्स कॉम्बैट स्पोर्ट्स (मार्शल आर्ट) चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक अपने नाम किए। बता दें कि इस चैपिंयनशिप में खिलाड़ियों ने गोल्ड पदक भी जीते है।
24 से 30 अक्टूबर तक चले इस राष्ट्रीय आयोजन में हिमाचल से 52 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इनमें से जिला शिमला के रामपुर बुशहर के 11 खिलाड़ी (4 लड़कियाँ और 7 लड़के) शामिल थे, जिन्होंने राज्य का नाम गर्व से ऊँचा किया।

16वां कुडो नेशनल टूर्नामेंट (24-26 अक्टूबर)
6वां कुडो फेडरेशन कप (27-28 अक्टूबर)
17वां अक्षय कुमार इंटरनेशनल कुडो टूर्नामेंट (29-30 अक्टूबर)

रामपुर की बेटियों और बेटों ने इस बार के मुकाबले में शानदार पदक जीतकर हिमाचल का परचम लहराया।

रामपुर के ननखरी क्षेत्र के खोलीघाट से संबंध रखने वाले अनमोल ने इस प्रतियोगिता में 2 गोल्ड मेडल जीते हैं। उनके माता-पिता का कहना है कि इस उपलब्धि पर उन्हें अपने बेटे पर गर्व है। बता दें कि अनमोल लंबे समय से प्रतियोगिता की तैयारी कर रहा था। अनमोल की इस सफलता के लिए माता-पिता ने कोच पंकज शर्मा का आभार जताया है।

कुडो एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार जसवाल ने खिलाड़ियों की सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि यह हिमाचल के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।