#यूटिलिटी

November 5, 2025

हिमाचल में बर्फबारी शुरू : आंधी-तूफान ने उड़ाई लोगों की नींद, कई इलाकों में जमकर बारिश

हिमपात के बाद पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने लगी है

शेयर करें:

Himachal Weather Update

शिमला। हिमाचल प्रदेश की ऊंची चोटियों ने एक बार फिर सर्दियों की दस्तक सुना दी है। मंगलवार को शिंकुला, बारालाचा, कुंजुम और रोहतांग दर्रे की चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ, जिससे तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई।

हिमाचल में बर्फबारी शुरू

अचानक आई इस ठंड ने निचले इलाकों तक सर्द हवाओं का अहसास पहुंचा दिया है। शिमला, मनाली और लाहुल-स्पीति के ऊंचाई वाले इलाकों में दोपहर बाद आसमान बादलों से घिर गया था, जबकि रात के वक्त हल्की बारिश और तूफान ने मौसम में ठंडक घोल दी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : झूठे प्रेमजाल में फांस कर युवक ने दो साल नोची युवती, शादी का किया था वादा

कई इलाकों में बारिश

हमीरपुर, बड़सर, सुजानपुर और कांगड़ा के देहरा क्षेत्र में रात को तेज हवाएं चलीं, वहीं शिमला और कांगड़ा के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हुई। आज यानी बुधवार सुबह शिमला में बादलों की हल्की परत देखने को मिली, लेकिन धीरे-धीरे मौसम साफ होने लगा है।

एक हफ्ते तक मौसम साफ

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, प्रदेश में पांच नवंबर को पश्चिमी विक्षोभ का हल्का असर रहने की संभावना है, जिससे कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में हल्का हिमपात और निचले क्षेत्रों में हल्की वर्षा हो सकती है। हालांकि, छह नवंबर से अगले एक सप्ताह तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ और शुष्क रहने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के दो सगे भाइयों ने किया कमाल : CA बन पूरा की अकाउंटेंट पिता की दिली-ख्वाहिश

किसानों-बागवानों के लिए राहत

हल्की बारिश और बर्फबारी से जहां बागवानों को सेब और अन्य फलदार पौधों के लिए नमी मिलने की राहत मिली है, वहीं अचानक तापमान गिरने से सब्जियों और नाजुक फसलों पर ठंड के असर का खतरा भी बढ़ गया है।

ठंडी हवाओं से करें बचाव

विशेषज्ञों का कहना है कि खेतों में सिंचाई फिलहाल रोक देना उचित रहेगा, क्योंकि ठंड और नमी के मेल से पौधों में रोग फैलने की संभावना रहती है। बागवानों को सलाह दी गई है कि वे बगीचों में ठंडी हवाओं से बचाव के लिए पौधों की जड़ों के पास मल्चिंग करें और पेड़ों की छंटाई से फिलहाल बचें।

यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार की किरकिरी- पेमेंट न मिलने पर ठेकेदार ने रेस्ट हाउस पर जड़ा ताला

पर्यटकों के लिए आकर्षण बढ़ा

मनाली, सोलंग, रोहतांग और स्पीति घाटी में हल्के हिमपात के बाद पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने लगी है। बर्फ देखने की चाह में लोग अब ऊंचाई वाले क्षेत्रों की ओर रुख कर रहे हैं। स्थानीय होटल व्यवसायियों के मुताबिक, बर्फबारी की खबर से बुकिंग में तेजी आई है। हालांकि, पुलिस और प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि वे ऊंचाई वाले इलाकों में यात्रा करते समय सावधानी बरतें और बिना जानकारी के बंद दर्रों की ओर न जाएं।

ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पड़ेगी सर्दी की मार

मौसम विभाग के अनुसार, इस नवंबर में निचले और मैदानी इलाकों में तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक रहने की संभावना है, लेकिन लाहुल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और चंबा के ऊंचे क्षेत्रों में ठंड सामान्य से कम तापमान के साथ पहले ही दस्तक दे चुकी है। आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट की संभावना जताई गई है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख