#हादसा

September 17, 2025

हिमाचल: बिजली विभाग ने पोल पर चढ़ा दिया ITI का छात्र, करंट लगने से जमीन पर गिरा; थम गई सांसें

बिजली विभाग की लापरवाही से परिवार ने खो दिया जवान बेटा

शेयर करें:

Sirmaur Accident News

राजगढ़ (सिरमौर)। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 26 साल के युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। बड़ी बात यह है कि इस युवक की मौत बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते हुई है। जिसके चलते बिजली विभाग के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है। 

26 साल के युवक की दर्दनाक मौत

मिली जानकारी के अनुसार सिरमौर जिला के राजगढ़ उपमंडल की टाली भुज्जल पंचायत में एक दर्दनाक हादसे ने एक परिवार की खुशियों को हमेशा के लिए छीन लिया। 26 वर्षीय सुरजीत, जो राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई कोटी पधोग में इलेक्ट्रीशियन ट्रेड का छात्र था, की बिजली के पोल से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है और परिवार पर तो जैसे दुखों का पहाड़ ही टूट पड़ा है।

 

यह भी पढ़ें : मंत्री विक्रमादित्य ने किया खुलासा, कब होगा स्व. राजा वीरभद्र सिंह की प्रतिमा का अनावरण, जानें

मरम्मत के दौरान हुआ हादसा

यह हादसा उस समय हुआ जब सुरजीत बिजली के पोल पर चढ़कर लाइन की मरम्मत कर रहा था। जानकारी के मुताबिक मरम्मत के दौरान अचानक करंट लगने से सुरजीत पोल से नीचे गिर गया। करंट इतना तीव्र था कि वह मौके पर ही दम तोड़ बैठा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटनास्थल पर चीख.पुकार मच गई और कुछ ही देर में आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए।

यह भी पढ़ें :हाईकोर्ट से मिली राहत : SMC और PTA शिक्षकों को मिलेगा यह लाभ- जानें फैसला

बिजली विभाग की घोर लापरवाही

इस घटना ने बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि सुरजीत एक आईटीआई छात्र था और अभी प्रशिक्षण की प्रक्रिया में था। इसके बावजूद उसे बिना किसी सुरक्षा उपकरण और पर्याप्त प्रशिक्षण के बिजली के पोल पर चढ़ने की अनुमति दी गई। यह विभागीय लापरवाही की पराकाष्ठा है।

यह भी पढ़ें :हिमाचल : कलयुगी बेटे की करतूत, पैसों को लेकर हुई बहस- परलोक पहुंचा दी अपनी मां

परिवारवालों का आरोप है कि विभाग ने एक प्रशिक्षु छात्र को मरम्मत के लिए भेजकर न केवल नियमों की अनदेखी की, बल्कि एक होनहार युवा की जान को भी जोखिम में डाल दिया। सुरजीत अक्सर बिजली बोर्ड के कर्मचारियों के साथ मरम्मत कार्यों में भाग लेता था, लेकिन वह नियमित कर्मचारी नहीं था। ऐसे में उसकी ड्यूटी लगाना खुद में एक गंभीर चूक मानी जा रही है।

परिवार की चीखें और टूटा हुआ सपना

सुरजीत की मौत से उसके घर में मातम पसरा हुआ है। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। छोटे भाई ने किसी तरह खुद को संभालते हुए राजगढ़ थाना में इस घटना की शिकायत दर्ज करवाई। परिवारवालों का कहना है कि सुरजीत ही उनके घर का एकमात्र सहारा था। वह मेहनत करके कुछ बनना चाहता था ताकि अपने परिवार की स्थिति सुधार सके, लेकिन एक विभागीय लापरवाही ने उनका सब कुछ छीन लिया।

यह भी पढ़ें :धर्मपुर बस अड्डे से मिला सबक, CM सुक्खू बोले अब नहीं दोहराई जाएगी ऐसी गलती

पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजगढ़ पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल राजगढ़ भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। डीएसपी राजगढ़ वीसी नेगी ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर बिजली बोर्ड के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच गंभीरता से जारी है।

दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई मांग

गांववासियों और परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि इस घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और सहायता प्रदान की जाए ताकि वे इस त्रासदी से उबर सकें।

यह भी पढ़ें :आपदा से हुई भारी तबाही देख भावुक हुए सांसद अनुराग ठाकुर, बोले- केंद्र सरकार हर मदद पहुंचाएगी

यह हादसा न सिर्फ एक युवक की दर्दनाक मौत की कहानी हैए बल्कि एक चेतावनी भी है कि कैसे लापरवाही और असंवेदनशीलता किसी की जिंदगी को एक झटके में खत्म कर सकती है। अब देखना यह है कि क्या इस मामले में दोषियों को सजा मिलती है या फिर यह हादसा भी सरकारी फाइलों में एक और आंकड़ा बनकर रह जाएगा।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख