#अपराध
September 17, 2025
हिमाचल : कलयुगी बेटे की करतूत, पैसों को लेकर हुई बहस- परलोक पहुंचा दी अपनी मां
पैसों को लेकर हुआ मां-बेटे में विवाद
शेयर करें:
हमीरपुर। देवभूमि कहे जाने वाले हिमाचल प्रदेश में अब अपराधिक घटनाएं हर सीमा लांघती हुई नजर आ रही हैं। प्रदेश के सबसे अधिक शिक्षित हमीरपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां की जान ले ली।
मिली जानकारी के अनुसार, हमीरपुर जिले के तहत आते यह घटना भोरंज उपमंडल के बैलग गांव की है। जहां 24 वर्षीय युवक और उसकी 48 वर्षीय मां सोमलता के बीच पैसों को लेकर विवाद हुआ। युवक ने हाल ही में एक नई गाड़ी खरीदी थी और वह इसके लिए मां से पैसों की मांग कर रहा था। जब मां ने पैसे देने से इनकार किया तो गुस्से में आकर बेटे ने खाना खाते समय ही घर में रखी प्रेस (इस्त्री) से वार कर मां की हत्या कर दी।
हत्या के बाद हत्यारे बेटे ने पुलिस और ग्रामीणों को गुमराह करने के लिए नाटक रचा। उसने दरवाजा बंद कर खुद को भी बेहोश दिखाने की कोशिश की और लोगों से कहा कि तीन-चार अज्ञात लोग घर में घुसे थे। उन्होंने उसे कुछ सुंघाकर बेहोश कर दिया और मां की हत्या कर फरार हो गए। इस बयान पर पुलिस ने टीमें गठित कर हत्यारों की तलाश भी शुरू कर दी।
लेकिन देर शाम जांच के दौरान पुलिस को बेटे पर शक हुआ और उसे थाने ले जाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में युवक हड़बड़ा गया और लगातार अपने बयान बदलता रहा। बुधवार सुबह एसपी हमीरपुर ने खुद थाने में पहुंचकर युवक से सख्ती से पूछताछ की, जिसके बाद उसने अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने बताया कि यह वारदात मंगलवार को हुई थी और बुधवार सुबह युवक को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी चंडीगढ़ में एक निजी कंपनी में नौकरी करता था।
मृतका का पति पूर्व सैनिक है और ऊना जिले में एक संस्थान में कार्यरत हैं। घटना के समय वे घर पर मौजूद नहीं थे। बेटे की इस करतूत से परिवार पूरी तरह टूट चुका है और पूरे क्षेत्र में इस जघन्य अपराध की चर्चा है।