#राजनीति

September 17, 2025

आपदा से हुई भारी तबाही देख भावुक हुए सांसद अनुराग ठाकुर, बोले- केंद्र सरकार हर मदद पहुंचाएगी

केंद्र सरकार राज्य के साथ खड़ी

शेयर करें:

Anurag Thakur Dharmpur Visit

मंडी। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के धर्मपुर विधानसभा में हाल ही में हुई भारी बारिश और प्राकृतिक आपदा ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। लगातार हो रही तेज़ बारिश, बादल फटने और जलभराव की घटनाओं ने लोगों के घरों, दुकानों और खेतीबाड़ी को गंभीर नुक़सान पहुँचाया है। कई स्थानों पर सड़कें ध्वस्त हो गईं और सामान्य जीवन पूरी तरह प्रभावित हुआ।

प्रभावित इलाकों का जायज़ा लिया

इसी बीच, सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर धर्मपुर पहुँचे और प्रभावित इलाकों का जायज़ा लिया। उन्होंने आपदा पीड़ित परिवारों से मुलाक़ात की, उनकी समस्याएँ सुनीं और उन्हें ढाँढस बँधाया। अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस विनाशकारी प्राकृतिक आपदा से हिमाचल प्रदेश का स्वरूप बदलता देखना बेहद पीड़ादायी है।

यह भी पढ़ें :धर्मपुर बस अड्डे से मिला सबक, CM सुक्खू बोले अब नहीं दोहराई जाएगी ऐसी गलती

केंद्र सरकार राज्य के साथ खड़ी

सांसद अनुराग ठाकुर ने आश्वासन दिया कि, केंद्र सरकार प्रदेश की स्थिति पर लगातार नज़र बनाए हुए है और प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि चाहे राहत सामग्री उपलब्ध करानी हो, अवसंरचना बहाल करनी हो या पुनर्वास का कार्य करना हो, हर स्तर पर केंद्र सरकार राज्य के साथ खड़ी है।

यह भी पढ़ें :भगवान विश्वकर्मा की पूजा का दिन आज, माने जाते हैं लंका और द्वारका के निर्माता, जानें शुभ मुहूर्त

पीड़ित परिवारों को त्वरित सहायता

अनुराग ठाकुर ने प्रशासनिक अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि पीड़ित परिवारों को त्वरित सहायता पहुँच सके और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा सके। उन्होंने जनता से भी संयम और हिम्मत बनाए रखने की अपील की और कहा कि विपत्ति की इस घड़ी में पूरा देश हिमाचल के साथ खड़ा है।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख