#हादसा
July 21, 2025
हिमाचल में बारिश का कहर: मकान पर गिरा पत्थर, नहीं बच पाए पति-पत्नी; स्कूल बंद- अलर्ट जारी
6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, अगले 72 घंटे चुनौती भरे; 125 मौतें, 1235 करोड़ की तबाही
शेयर करें:
चंबा। हिमाचल प्रदेश में मानसून का प्रकोप लगातार गहराता जा रहा है। कहीं नदी-नाले उफान पर है तो कहीं, पहाड़ दरक रहे हैं। ऐसे में मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
चंबा जिला की चडी पंचायत के सुतांह गांव में बीती रात एक बड़ा हादसा हुआ, जब एक विशाल पत्थर पहाड़ी से टूटकर संजू नामक व्यक्ति के घर पर आ गिरा। इस हादसे में संजू की बेटी और दामाद की मौके पर ही मौत हो गई। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल की पंचायत में उधड़ी भ्रष्टाचार की परतें : प्रधान ने RTI लगाने वाले को धमकाया, जानें पूरा मामला
मंडी जिला के थुनाग सब-डिवीजन में प्रशासन ने एहतियातन सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी घोषित कर दी है। SDM थुनाग ने आज सुबह आदेश जारी करते हुए कहा कि सभी सरकारी व निजी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
मौसम विभाग ने आज सोमवार के लिए प्रदेश के ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, सोलन, मंडी और सिरमौर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : 2 सगे भाइयों ने एक ही दुल्हन संग लिए सात फेरे, तीनों की रजामंदी से हुआ जोड़ीदार विवाह
वहीं चंबा, कुल्लू और शिमला जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। नदियों और नालों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे भूस्खलन और बाढ़ की आशंका बनी हुई है।
चंबा के चुराह उपमंडल की गडफरी पंचायत में भारी बारिश के बाद बजवाड़ नाला उफान पर आ गया है। इसका प्रभाव इतना गहरा है कि संपर्क मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है। ग्रामीणों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: महिला ने उफनती ब्यास नदी में लगा दी छलांग, देखते ही रह गए लोग...
कुल्लू जिले की आनी तहसील में बीती रात भारी बारिश के बाद आनी खड्ड उफान पर आ गई। पानी के तेज बहाव ने कई जगहों पर किनारों को काटना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें : जम्मू से हिमाचल लाई जा रही थी चिट्टे की खेप, महंगी गाड़ी सहित जेएंडके के दो तस्कर धरे