#अपराध

July 20, 2025

हिमाचल की पंचायत में उधड़ी भ्रष्टाचार की परतें : प्रधान ने RTI लगाने वाले को धमकाया, जानें पूरा मामला

जांच टीम और ग्रामीणों के सामने हुआ पूरा घटनाक्रम

शेयर करें:

PanchayatCorruption

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में आए दिन ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों पर भ्रष्टाचार के आरोप व उन पर कार्रवाई के मामले सामने आ रहे हैं। प्रदेश की कई पंचायतों के प्रधान तो दोषी पाए जानें पर सस्पेंड तक किए जा चुके हैं। ऐसे में एक अन्य ताजा मामला प्रदेश के जिला सिरमौर के तहत आते नोहराधार से सामने आया है, जहां एक ग्रामीण एवं आरटीआई कार्यकर्ता ने पंचायत प्रधान पर भ्रष्टाचार और उन्हें धमकी तक देने के आरोप लगाए हैं।

मार्च माह में लगाई थी RTI

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिला सिरमौर के तहत आते नोहराधार की ग्राम पंचायत देवा मानल के एक आरटीआई कार्यकर्ता ने बीते 20 मार्च 2025 को राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो, शिमला को एक औपचारिक शिकायत सौंपकर पंचायत में हुए विकास कार्यों में गड़बड़ियों और वित्तीय अनियमितताओं का खुलासा किया था।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में महिला प्रधान ने किया कांड- पति और ससुर के खातों में भेजे सरकारी पैसे, हुई सस्पेंड

 

इस शिकायत के आधार पर 4 जुलाई 2025 को सतर्कता विभाग की एक जांच टीम मौके पर पहुंची। इस टीम में जांच अधिकारी के साथ पंचायत से संबंधित BDC सदस्य, कनिष्ठ अभियंता (JE), ग्राम रोजगार सेवक (GRS) सहित कई स्थानीय ग्रामीण भी शामिल थे।

जांच टीम के सामने बदसलूकी

इस दौरान जब शिकायतकर्ता ने सभी की उपस्थिति में पंचायत में हुए कथित कार्यों को दिखाना शुरू किया, तो वहां मौजूद पंचायत प्रधान ने अचानक आक्रामक रुख अपनाते हुए पहाड़ी भाषा में अभद्र भाषा का प्रयोग करना शुरू कर दिया।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बन रही शराब की तस्करी : लोहे के पाइप में छिपाकर पहुंचाई लखनऊ, 1 करोड़ है कीमत

 

मामले की गंभीरता को भांपते हुए RTI कार्यकर्ता DSP संगड़ाह को एक औपचारिक शिकायत सौंपी है। अपनी शिकायत में उन्होंने पंचायत प्रधान के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है और साथ ही यह भी आग्रह किया है कि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

पंचायत प्रधान ने रखा अपना पक्ष

उधर, इस मामले पर पंचायत प्रधान ने सफाई देते हुए कहा कि, यह आरोप बिलकुल निराधार हैं। विभाग जिस तरह की भी जांच करेगा, उसमें पूरा सहयोग किया जाएगा। साथ ही कहा कि, पंचायती चुनाव कुछ ही महीने में होने वाले हैं, इसलिए कुछ लोग छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।


नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें। 

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख