#हादसा
July 25, 2025
हिमाचल : बाइक सवार को बचाने के प्रयास में खाई में लुड़की HRTC बस, PM मोदी ने जताया शोक
60 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, चीख-पुकार से दहल उठा इलाका
शेयर करें:
मंडी। हिमाचल प्रदेश में वीरवार सुबह मंडी जिले के सरकाघाट क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस तरांगला के पास करीब 60 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 4 महिलाओं समेत 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 21 सवारियां घायल हुई हैं। हादसे के वक्त बस में कुल 29 लोग सवार थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चालक एक बाइक सवार को बचाने की कोशिश कर रहा था, तभी बस हल्के से सड़क से बाहर निकली और वहीं डंगा धंस गया। बस तीन पलटियां खाती हुई खेतों में जा गिरी। हादसा सुबह करीब 9:45 बजे हुआ जब बस सरकाघाट से दुर्गापुर वाया जमणी जा रही थी। बस इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कि कुछ सवारियां बाहर छिटक गईं और कुछ अंदर फंस गईं।
यह भी पढें: हिमाचल में अगले 3 दिन बरसेगी आफत भरी बारिश- अलर्ट पर पूरा प्रदेश, जानें मौसम अपडेट
चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण सबसे पहले मौके पर पहुंचे। चादर और कंबल के स्ट्रेचर बनाकर उन्होंने खुद घायलों को सड़क तक पहुंचाया। इसके बाद घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहनों से सरकाघाट अस्पताल पहुंचाया गया।
घायलों को मेडिकल कॉलेज नेरचौक, एम्स बिलासपुर, हमीरपुर और पीजीआई चंडीगढ़ तक रैफर किया गया।
यह भी पढें: हिमाचल के उत्कर्ष की देशभर में चमक- JRF परीक्षा में मारी बाजी, टॉप कर बढ़ाया परिवार का मान
कलासी देवी (60), बर्फी देवी, सुमन कुमार (33), गीता देवी (65), डोमा देवी (70), प्रकाश, बलवीर (60), और अंतरिक्ष (17)। ये सभी सरकाघाट क्षेत्र के विभिन्न गांवों से थे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल भाजपा के दिग्गजों ने जेपी नड्डा से मांगी मदद: दिल्ली में हुई ये खास मीटिंग
HRTC मंडलीय प्रबंधक उत्तम सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि बस को पास देते समय सड़क का डंगा धंस गया, जिससे यह हादसा हुआ। एक तकनीकी टीम को भी मौके पर भेजा गया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : स्कूटी से नशा सप्लाई कर रहे थे युवक और युवती, पुलिस को लगी खबर- हुए अरेस्ट
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने पुष्टि की है कि बस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का केस दर्ज कर लिया गया है। हादसे की विस्तृत जांच के आदेश भी दिए गए हैं।