#राजनीति
July 24, 2025
हिमाचल भाजपा के दिग्गजों ने जेपी नड्डा से मांगी मदद: दिल्ली में हुई ये खास मीटिंग
बीजेपी नेताओं ने केंद्र से मांगा विशेष पैकेज
शेयर करें:
नई दिल्ली। दिल्ली में हिमाचल प्रदेश की पीड़ा को आवाज देने के लिए BJP)का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मिला। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने फेसबुक पर साझा किए एक पोस्ट से जानकारी छंट कर सामने आई है। जहां हिमाचल के सभी सांसद, विधायक और प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने इस प्रतिनिधिमंडल में भाग लिया।
बता दें कि इस दिल्ली में हुई इस मुलाकात में हिमाचल के सांसदों से लेकर विधायकों और प्रदेशाध्यक्ष शामिल थे। अनुराग ठाकुर, कंगना रणौत, सांसद राजीव भारद्वाज सहित नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल और विधायक हंसराज सहित अन्य नेताओं ने जेपी नड्डा से मुलाकात कर हिमाचल की पीड़ा को सांझा किया। वहीं, हिमाचल प्रदेश से चुके गए राज्यसभा सांसद इंदू गोस्वामी और सिकंदर कुमार भी इस दौरान साथ दिखाई दिए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से इस दौरान नेताओं ने मंडी आपदी की जानकारी दी।
विशेष राहत पैकेज की मांग
सूत्रों का कहना है कि, BJP प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा को प्रदेश की मौजूदा स्थिति से अवगत करवाया और उनसे आग्रह किया कि केंद्र सरकार एक विशेष राहत पैकेज की घोषणा करे। वहीं, आपदा प्रभावित क्षेत्र के विधायकों को भी इस मीटिंग में देखा गया।
यह भी पढें: हिमाचल के उत्कर्ष की देशभर में चमक- JRF परीक्षा में मारी बाजी, टॉप कर बढ़ाया परिवार का मान
हिमाचल प्रदेश में 30 जून और 1 जुलाई को हुई भारी बारिश, बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं ने भारी तबाही मचाई है। खासकर मंडी जिला इससे सबसे ज़्यादा प्रभावित हुआ है, जहां अकेले 27 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। दर्जनों घर जमींदोज हो गए, सड़कें टूटीं और कई गांवों का संपर्क पूरी तरह से कट गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : स्कूटी से नशा सप्लाई कर रहे थे युवक और युवती, पुलिस को लगी खबर- हुए अरेस्ट
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि यह समय राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का नहीं है, बल्कि मिलकर काम करने का है। उन्होंने राज्य सरकार से भी अपील की कि प्रभावितों तक राहत जल्द से जल्द पहुंचे।
बता दें कि जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद जयराम ठाकुर ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात की है। वहीं, कंगना रनौत ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा की जानकारी साझा की। वहीं, सांसद अनुराग ठाकुर पिछले कल ही केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर चुके हैं।