#विविध
July 25, 2025
हिमाचल में अगले 3 दिन बरसेगी आफत भरी बारिश- अलर्ट पर पूरा प्रदेश, जानें मौसम अपडेट
26 से 28 जुलाई तक कई जिलों में यलो अलर्ट जारी
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आज सुबह मौसम साफ और धूप खिली रही। लोगों ने शिमला के रिज मैदान में मौसम का लुत्फ उठाया, घुड़सवारी करते बच्चे और सैलानियों की चहल-पहल से शहर फिर मुस्कराता दिखा। मगर ये राहत ज्यादा देर की नहीं। मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक बार फिर हिमाचल की ओर बढ़ रहा है और अगले तीन दिन फिर से बारिश के नाम रहने वाले हैं।
26 जुलाई को वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के सक्रिय होते ही मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद 27 जुलाई को किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छोड़कर बाकी सभी 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। 28 जुलाई को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। यानी राहत के चंद पल के बाद अगले तीन दिन फिर खतरे के निशान पर होंगे।
यह भी पढें: हिमाचल के उत्कर्ष की देशभर में चमक- JRF परीक्षा में मारी बाजी, टॉप कर बढ़ाया परिवार का मान
20 जून से लेकर 24 जुलाई तक प्रदेश में 293.9 मिमी औसतन बारिश होती है, लेकिन इस बार 328.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है – यानी सामान्य से करीब 12% अधिक।
लेकिन लाहौल-स्पीति में 67% कम, किन्नौर में 13% कम, और चंबा में 32% कम बारिश रिकॉर्ड की गई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल भाजपा के दिग्गजों ने जेपी नड्डा से मांगी मदद: दिल्ली में हुई ये खास मीटिंग
इस बार का मानसून सिर्फ राहत नहीं, कहर भी लाया है।
अब तक:
यह भी पढ़ें : हिमाचल : स्कूटी से नशा सप्लाई कर रहे थे युवक और युवती, पुलिस को लगी खबर- हुए अरेस्ट
जो मौसम आज खुशनुमा है, वो कल आफत बन सकता है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अगले तीन दिन सतर्क रहें, नदी-नालों से दूर रहें और पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा से परहेज करें।