#हिमाचल

July 24, 2025

हिमाचल : स्कूटी से नशा सप्लाई कर रहे थे युवक और युवती, पुलिस को लगी खबर- हुए अरेस्ट

चंडीगढ़ और नाहन के रहने वाले हैं आरोपी

शेयर करें:

 narcotics arrest,

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार तेज होता जा रहा है। कुल्लू जिले के मणिकर्ण क्षेत्र में पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। रास्कट में की गई नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने स्कूटी सवार दो नशा तस्करों को दबोच लिया, जिनके पास से चरस बरामद हुई है।

युवक और युवती गिरफ्तार

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान 33 वर्षीय अनुज निवासी सेक्टर 29-A, चंडीगढ़ और एक युवती निवासी गुन्नू घाट, नाहन (जिला सिरमौर) के रूप में हुई है। दोनों PB70L-5557 नंबर की स्कूटी पर सवार थे और संदिग्ध हालत में नाकाबंदी पॉइंट से गुजर रहे थे।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस का तगड़ा एक्शन- नाकाबंदी में फंसे नशे के सौदागर, चिट्टे की खेप संग 2 गिरफ्तार

शक के आधार पर ली तलाशी

शक के आधार पर जब पुलिस ने उन्हें रोका और तलाशी ली, तो उनके पास से चरस बरामद की गई। जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है। 

 

यह भी पढ़ें : CM की तबीयत बिगड़ने के चलते टली कैबिनेट मीटिंग, पेट दर्द के कारण बेड रेस्ट पर सुक्खू

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और मादक पदार्थ अधिनियम (NDPS Act) की धारा 20 और 29 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि चरस कहां से लाई गई और इसे कहां पहुंचाया जाना था। इसके अलावा पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या यह कोई संगठित तस्करी गिरोह का हिस्सा है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : ब्यास नदी के किनारे मिली महिला की देह, सिर और कमर के नीचे का हिस्सा गायब

कुल्लू में बढ़ रहे चरस के मामले

कुल्लू जैसे पर्यटन क्षेत्र में नशा कारोबार का बढ़ता दायरा चिंता का विषय बनता जा रहा है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तस्करी के नेटवर्क की परतें खोलने की तैयारी शुरू कर दी है।

 

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें। 

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख