#हादसा

December 11, 2025

हिमाचल : लाइट का स्विच ऑन करते ही फटा गैस सिलेंडर, कमरे में था युवक; अंदर ही फंस गया

धमाके से मकान भी हुआ क्षतिग्रस्त

शेयर करें:

Solan Gas Cylinder Blast Dharampur

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में एक दुखद हादसा पेश आया है। यहां धर्मपुर के निचला मोहल्ला में एक गैस सिलेंडर फट गया है। गैस सिलेंडर के फटते ही घर में जोरदार धमाका हुआ- जिससे घर में आग फैल गई और एक युवक आग में झुलस गया।

घर में फटा गैस सिलेंडर

गैस सिलेंडर से गैस रिसाव होने के बाद हुए जोरदार धमाके ने पूरे इलाके को दहला दिया। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के घरों में भी कंपन महसूस हुआ और देखते ही देखते पूरा मोहल्ला अफरा-तफरी में बदल गया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : किराए के कमरों से चल रहा चिट्टा रैकेट, पुलिस ने बेनकाब किए तस्करों के कई ठिकाने

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के अनुसार, सतबीर सिंह (25) नाम का युवक रोज की तरह कल करीब शाम 7:30 बजे अपने किराए के मकान पर पहुंचा था। जैसे ही वह कमरे के अंदर गया और लाइट ऑन की, अचानक एक जोरदार विस्फोट हुआ।

लाइट का स्विच किया ऑन

बताया जा रहा है कि मकान में लंबे समय से गैस रिसाव हो रहा था, लेकिन किसी को इसका अंदेशा नहीं था। बिजली का स्विच ऑन करते ही गैस ने आग पकड़ ली और सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। धमाके की आवाज से पूरा इलाके दहल उठा। लोग घरों से बाहर निकल आए और मौके पर भगदड़ जैसा माहौल बन गया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के 235 शिक्षक बने हेडमास्टर : टाइम से नहीं किया ज्वाइन तो रद्द होंगे ऑर्डर- जानें

युवक बुरी तरह झुलसा

धमाके में सतबीर सिंह गंभीर रूप से झुलस गया। स्थानीय लोग तुरंत उसकी मदद के लिए आगे आए। सूचना मिलते ही एंबुलेंस बुलाई गई और घायल को कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (CHC) धर्मपुर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार देकर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रीजनल हॉस्पिटल सोलन के लिए रेफर कर दिया। फिलहाल उसका उपचार जारी है।

खंड चिकित्सा अधिकारी, धर्मपुर डॉ. परविंदर सिंह ने बताया कि युवक की स्थिति गंभीर है और उसे आगे के बेहतर इलाज के लिए सोलन भेजा गया है।

धमाके से मकान क्षतिग्रस्त

विस्फोट इतना जोरदार था कि मकान की सभी खिड़कियों के शीशे चकनाचूर हो गए। घर के अंदर रखे सामान भी इधर-उधर बिखर गए। दीवारों में भी दरारें आने की जानकारी मिली है।
आसपास के लोग भी इस धमाके की आवाज से सहम गए। कई लोग इसे भूकंप समझकर बाहर निकल आए।

यह भी पढ़ें : हिमाचल BREAKING : ढांक से गिरी कार, अंदर बैठे थे दो लोग- परिवार में पसरा मातम

धर्मपुर बाजार में कुछ समय तक दहशत का माहौल बना रहा। दुकानदार और राहगीर भी मौके पर जुट गए और राहत कार्य में मदद करने लगे। स्थानीय युवक ने बताया कि जैसे ही हमने धमाका सुना, हम तुरंत घरों से बाहर निकल आए। सामने वाले मकान से आग की लपटें उठती दिखीं।

लोगों में फैली दहशत

हमने बिना देर किए पानी फेंककर आग पर काबू पाया और झुलसे युवक को बाहर निकाला। बाद में पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी गई। धमाका इतना तेज था कि एक पल के लिए सभी लोग सहम गए। स्थानीय लोगों की समय रहते की गई कार्रवाई के कारण आग फैलने से बच गई और बड़ा हादसा टल गया।

यह भी पढ़ें : सांसद कंगना ने राहुल गांधी के चरित्र पर दिया विवादित बयान, बोली- उस व्यक्ति में कोई दम नहीं

पुलिस जांच में जुटी

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में पाया गया है कि घर में काफी देर से गैस रिसाव हो रही थी। ऐसे में शाम को लाइट ऑन करते ही जोरदार धमाका हो गया। घायल युवक अभी भी अस्पताल में उपचाराधीन है। पुलिस ने मकान मालिक और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की है। फायर ब्रिगेड विभाग को भी सतर्क कर दिया गया है ताकि किसी भी तरह की पुनरावृत्ति को रोका जा सके। 

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख