#अपराध

December 10, 2025

हिमाचल : किराए के कमरों से चल रहा चिट्टा रैकेट, पुलिस ने बेनकाब किए तस्करों के कई ठिकाने

नशा तस्करों का गढ़ बनता जा रहा हिमाचल

शेयर करें:

Shimla Tenants Chitta Smugglers

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में चिट्टा तस्करी का जाल लगातार फैलता जा रहा है। नशा तस्करों ने अब नई चाल के तौर पर किराये पर कमरे लेकर अपने नेटवर्क को मजबूत करना शुरू कर दिया है। शहर के कई इलाकों में ऐसी गतिविधियों के संकेत मिल रहे हैं, जिसने पुलिस और स्थानीय लोगों दोनों की चिंता बढ़ा दी है।

किरायेदार से मिला चिट्टा

हाल ही में स्पेशल सेल ने गुप्त सूचना के आधार पर लोअर विकासनगर के एक किराये के मकान पर दबिश दी। यहां पर रह रहे एक युवक के कब्जे से 5.5 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। जांच में सामने आया है कि युवक कुछ समय पहले ही यह कमरा किराये पर लेकर रहने लगा था और लंबे समय से चिट्टा सप्लाई के अवैध नेटवर्क से जुड़ा हुआ था।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : चरस सप्लाई करने निकले थे दो दोस्त, बीच रास्ते में हुए गिरफ्तार- टैक्सी भी जब्त

कई इलाकों में नशा तस्कर सक्रिय

लोअर विकासनगर की कार्रवाई के बाद पुलिस ने मशोबरा, चलौंठी और टुटू जैसे इलाकों में भी नशा बेचने में शामिल युवाओं को गिरफ्तार किया है। कई मामलों में पकड़े गए युवाओं ने खुलासा किया है कि वे पंजाब से चिट्टा बेहद कम दाम पर खरीदकर शिमला में तीन से चार गुना अधिक कीमत पर बेचते हैं।

बाहरी राज्यों से चल रहा चिट्टा नेटवर्क

इसी अंतर से होने वाला भारी मुनाफा शराबियों को इस खतरनाक नशे की ओर खींच रहा है और नए युवाओं को तस्करी की तरफ धकेल रहा है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि हिमाचल के स्थानीय सप्लायरों के पीछे कुछ बड़े तस्कर दूसरे राज्यों में बैठे हैं, जो यहां के जिलों में चिट्टा सप्लाई करने का पूरा नेटवर्क संचालित करते हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : भाभी को बेरहमी से पी*ट रहा था जेठ, बस ड्राइवर और सवारियों ने सिखाया सबक

SSP संजीव कुमार गांधी का कहना है कि पुलिस अब सिर्फ छोटे सप्लायरों पर कार्रवाई तक सीमित नहीं है, बल्कि उन बड़े नशा तस्करों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है जो पर्दे के पीछे बैठकर नेटवर्क चला रहे हैं।

तीन बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश

पुलिस इस बात की भी छानबीन कर रही है कि कहीं नशे के आदी युवाओं को ढाल बनाकर अंतरराज्यीय गिरोह तो सक्रिय नहीं हैं। इससे पहले भी संदीप शाह, विजय सोनी और शाही महात्मा जैसे गिरोहों का पर्दाफाश हो चुका है, जिन्हें पुलिस ने कड़ी कार्रवाई के बाद जेल भेजा था।

यह भी पढ़ें : चालदा महासू महाराज ने गांव से बाहर निकाल दिया था एक परिवार : 14 पीढ़ियों बाद टूटा वनवास

562 आरोपी गिरफ्तार, 250 केस दर्ज

शिमला पुलिस ने एक साल के दौरान नशा तस्करी से जुड़े लगभग 250 मामलों में 562 लोगों को गिरफ्तार किया है- जिनमें 22 महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि "मिशन भरोसा" के तहत चिट्टा नेटवर्क को तोड़ने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है और किराये के कमरों में रहने वालों की विशेष जांच की जा रही है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख