#हादसा

December 10, 2025

हिमाचल BREAKING : ढांक से गिरी कार, अंदर बैठे थे दो लोग- परिवार में पसरा मातम

गाड़ी के उड़े परखच्चे, हालत देख सहमे परिजन

शेयर करें:

Road Kullu Manali Himachal Police

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। मनाली उपमंडल के अंतर्गत आने वाले शलीन गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी ढांक में गिर गई। हादसे के वक्त कार में दो लोग सवार थे।

ढांक से गिरी कार

हादसे दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। कार में सवार दोनों ही स्थानीय निवासी थे और अक्सर इसी मार्ग से आवागमन करते थे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : किराए के कमरों से चल रहा चिट्टा रैकेट, पुलिस ने बेनकाब किए तस्करों के कई ठिकाने

कार में दो लोग थे सवार

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गाड़ी नंबर HP58A-5826 में दोनों व्यक्ति मनाली से शलीन की ओर जा रहे थे। शलीन पहुंचने से कुछ दूरी पहले कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गहरी खाई में जा गिरी।

गाड़ी के उड़े परखच्चे

हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह सड़क संकरी और कई मोड़ों वाली है, जहां हल्की सी लापरवाही भी बड़े हादसे को जन्म दे सकती है। हादसे के समय क्षेत्र में अंधेरा भी बढ़ रहा था, जिससे बचाव कार्य में अतिरिक्त समय लगा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : चरस सप्लाई करने निकले थे दो दोस्त, बीच रास्ते में हुए गिरफ्तार- टैक्सी भी जब्त

एक की मौके पर मौत

पुलिस के अनुसार, कार गिरने के बाद एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सड़क तक पहुंचाया गया और तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

परिवार में पसरा मातम

हादसे का शिकार हुए दोनों लोग शलीन, मनाली के रहने वाले हैं। मृतक की पहचान हरदयाल सिंह (43) और घायल की पहचान आत्मा राम (32) के रूप में हुई है। हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है। आत्मा राम को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में AIIMS बिलासपुर रेफर किया गया है। डॉक्टरों के अनुसार उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

यह भी पढ़ें : चालदा महासू महाराज ने गांव से बाहर निकाल दिया था एक परिवार : 14 पीढ़ियों बाद टूटा वनवास

कैसे हुआ हादसा?

मामले की पुष्टि करते हुए DSP मनाली केडी शर्मा ने बताया कि अभी हादसे के असली कारणों का पता चल पाया है। पुलिस टीम द्वारा हादसे के कारणों की जांच-पड़ताल की जा रही है। घायल की हालत स्थिर होने के बाद उसके बयान कलमबद्ध किए जाएंगे।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख