#हादसा

April 30, 2025

हिमाचल के तीन युवकों ने हरियाणा में त्यागे प्राण, चेहरे देख कांपी परिजनों की रूह

युवकों की कार को टक्कर मार कर फरार हुआ अज्ञात वाहन चालक

शेयर करें:

Chamba News

चंबा। हिमाचल प्रदेश के कई लोग सड़क हादसों में अपनी जान गवां रहे हैं। इसी कड़ी में ताजा मामला हरियाणा के यमुनानगर से सामने आया है- यहां पर हिट एंड रन हादसे में हिमाचल के तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।

तीन युवकों की दर्दनाक मौत

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कार में कुल पांच युवक सवार थे- जिसमें से चार हिमाचल के थे। इस भीषण इस हादसे में तीन घरों के चिराग बुझ गए हैं। जवान बेटों की मौत के बाद परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है। हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं।

यह भी पढ़ें : स्कूल के पास कार में बेच रहे थे चरस, पुलिस ने 3 को धरा, डेढ़ किलो से ज्यादा नशा बरामद

अलग हुए शरीर के कुछ हिस्से

लोगों का कहना है कि हादसा इतना भयानक था कि हादसे में युवकों के शरीर के कुछ हिस्से अलग भी हो गए हैं। युवकों के चेहरे देख कर परिजनों की रूह कांप उठी है। वहीं, कार के भी परखच्चे उड़ गए हैं। कार की एक साइड पूरी तरह से चकनाचूर हो चुकी है। कुछ लोगों का कहना है कि हादसे में एक युवक का सिर दो हिस्सों में बंट कर सड़क पर गिरा हुआ था और कुछ देर तक शरीर से अलग होने के बाद भी सिर हिलता रहा। मगर अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।

अज्ञात वाहन ने मारी कार को टक्कर

मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा बीती रात को यमुनानगर के सढौरा-काला मार्ग पर असगरपुर गांव के पास पेश आया है। हादसे के वक्त सिरमौर जिले के शिलाई नंबर की ऑल्टो कार को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में कार के एक हिस्से के परखच्चे उड़ गए।

यह भी पढ़ें : प्रायमरी टीचरों पर निलंबन बेअसर, अब 25 हजार टीचरों के साथ करेंगे बड़ा प्रदर्शन

कार में सवार थे पांच लोग

हादसे में कार सवार पांचों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। युवक गाड़ी से छिटक कर बाहर सड़क पर गिर गए। हादसे में तीन युवकों ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। जबकि, दो अन्य युवकों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। दोनों घायलों को सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद सढौरा भेजा गया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने उन्हें यमुनानगर रेफर कर दिया।

3 की मौत, दो की हालत नाजुक

तीनों मृतकों में से दो हिमाचल के चंबा जिले और एक सिरमौर का रहने वाला था। मृतकों की पहचान-

  • अतुल (22) निवासी चंबा
  • विशाल (22) निवासी चंबा
  • अनीकेत निवासी शिलाई

यह भी पढ़ें : हिमाचल कांग्रेस की खस्ता हालत : संविधान बचाओ रैली के लिए नहीं जुट रही भीड़, जानें क्यों

घायलों की पहचान

हादसे में घायल हुए दोनों युवक सिरमौर के हरिपुरधार के रहने वाले हैं। घायलों की पहचान-

  • मंहिद्रा (30)
  • प्रवीन (30)

कैसे पेश आया हादसा?

शुरआती जांच में पाया गया है कि ये युवक ऑल्टो कार में सवार होकर कालाअंब की ओर जा रहे थे। इसी दौरान किसी वाहन चालक ने इनकी कार को टक्कर मार दी और खुद मौके से फरार हो गया। माना जा रहा है कि युवकों की कार को किसी ट्रक चालक ने टक्कर मारी है। मगर अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़ें : तपते हिमाचल के लिए राहत की खबर : बरसने वाली हैं राहत की बूंदें, अंधड़ का अलर्ट जारी

परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़

पुलिस टीम द्वारा हादसे के कारणों और अज्ञात वाहन का पता लगाया जा रहा है। पुलिस टीम ने तीनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया है। युवकों की मौत के बाद पूरे इलाक में माहौल गमगीन बना हुआ है। मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। जवान बेटों की मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

(NOTE : खबर लिखे जाने तक इतनी ही जानकारी मिल पाई थी- ज्यादा जानकारी मिलते ही खबर को अपडेट कर दिया जाएगा)

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख