#अव्यवस्था
April 29, 2025
हिमाचल: प्रायमरी टीचरों पर निलंबन बेअसर, अब 25 हजार टीचरों के साथ करेंगे बड़ा प्रदर्शन
टीचरों की भूख हड़ताल भी जारी
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिक्षा विभाग ने अभी तक 10 आंदोलनकारी टीचरों पर निलंबन की कार्रवाई की है। लेकिन शिमला में प्रायमरी टीचर्स का धरना लगातार जारी है। शिक्षा विभाग की कार्रवाई उन पर बेअसर साबित हुई है। बल्कि सुक्खू सरकार की कार्रवाई से गुस्साए शिक्षकों ने अब 25 हजार टीचरों के साथ शिमला में बड़ा आंदोलन छेड़ने की धमकी दी है।
इससे पहले 26 अप्रैल को प्रायमरी टीचर्स ने प्री-प्रायमरी और प्रायमरी के लिए दो अलग शिक्षा निदेशालय बनाने की मांग के साथ चौड़ा मैदान पर बड़ी रैली की थी। बताया जाता है कि रैली में 10 हजार से ज्यादा टीचर्स मौजूद थे।
रैली से पहले शिक्षा सचिव ने प्रायमरी टीचर्स फेडरेशन को नोटिस भेजकर रैली न करने की चेतावनी दी थी, जिसे फेडरेशन ने नहीं माना। जवाब में शिक्षा विभाग ने 26 अप्रैल को ही फेडरेशन के 4 पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया था। उसके बाद से लेकर अब तक 10 टीचरों पर निलंबन की गाज गिर चुकी है।
शिक्षा विभाग की इस कार्रवाई के बाद भी प्रायमरी टीचर्स झुकने को तैयार नहीं हैं। उल्टे उन्होंने बड़ा आंदोलन छेड़ने की धमकी दी है। शिक्षा निदेशालय के सामने टीचरों की भूख हड़ताल भी जारी है। एक ओर जहां हिमाचल का शिक्षा विभाग बच्चों की पढ़ाई ठप होने का हवाला देकर टीचरों से आंदोलन खत्म करवाना चाह रहा है, वहीं आंदोलनकारी शिक्षकों का कहना है कि वे खुद भी नहीं चाहते कि बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़े।
उनका कहना है कि मुख्य शिक्षक, केंद्र मुख्य शिक्षक और खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों की प्रशासनिक एवं वित्तीय शक्तियों पर सरकार कोई हस्तक्षेप न करे। अगर सरकार शिक्षकों की यह बात मान जाती है तो आंदोलन की नौबत नहीं आएगी। टीचरों का कहना है कि अगर सरकार ने उनकी बात नहीं मानी तो वे 25 हज़ार शिक्षकों के साथ ही शिमला में बड़ा प्रदर्शन करेंगे।