#अपराध
April 29, 2025
हिमाचल: स्कूल के पास कार में बेच रहे थे चरस, पुलिस ने 3 को धरा, डेढ़ किलो से ज्यादा नशा बरामद
स्कूली बच्चों को बेचने की फिराक में थे
शेयर करें:
सोलन। हिमाचल प्रदेश में अब फूड वैन की तर्ज पर सब्जी-भाजी की तरह सरेआम नशा बिक रहा है। सोलन जिले की पुलिस ने एक स्कूल के पास नशा बेचते 3 लोगों को पकड़कर उनके पास एक 1 किलो 310 ग्राम चरस बरामद की गई है। तीनों एक कार में सड़क पर बेखौफ चरस बेच रहे थे। सोलन पुलिस ने आरोपियों में से एक के घर पर दबिश देकर 520 ग्राम चरस अलग से पकड़ी है। इस आरोपी के खिलाफ शिमला के चौपाल थाने में मामला दर्ज किया गया है।
असल में सोलन पुलिस को मुखबिर की ओर से पहले ही सूचना मिल गई थी कि गौड़ा स्कूल के पास खड़ी हरियाणा के नंबर वाली एक कार में भारी मात्रा में चरस भरी है। कार सवार स्कूली बच्चों को नशा बेचने की फिराक में हैं।
पुलिस टीम ने फौरन एक्शन लेते हुए कार में सवार तीनों व्यक्तियों को अरेस्ट कर लिया। उनकी पहचान प्रकाश ठाकुर (55) पुत्र लायक राम, निवासी गांव कोट, डाकघर चम्बी, तहसील चौपाल शिमला, रविन्द्र शर्मा (56) पुत्र स्व. जयराम निवासी गांव धमान्दर डाकघर भडोली तहसील राजगढ़, जिला सिरमौर, राजेश पांडे (41) पुत्र सेवा राम पांडे निवासी गांव सेवग डाकघर बलग तहसील ठियोग जिला शिमला के तौर पर हुई है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1.310 किलो चरस बरामद किया। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त कार को भी जब्त कर लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने चरस के ठिकानों के नाम भी बताए हैं। एक आरोपी ने कबूला कि उसके घर में ही चरस की बड़ी मात्रा पड़ी है। इस पर आरोपी प्रकाश ठाकुर के घर से 520 ग्राम चरस बरामद की गई।
सोलन पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। सोलन पुलिस को तीनों आरोपियों से पूछताछ में नशे के इस रैकेट में और भी लोगों के बारे में जानकारी मिलने की उम्मीद है। संभावना यह जताई जा रही है कि पुलिस आने वाले दिनों में बड़े रैकेट का खुलासा कर सकती है।