#विविध
April 29, 2025
तपते हिमाचल के लिए राहत की खबर : बरसने वाली हैं राहत की बूंदें, अंधड़ का अलर्ट जारी
5 दिन के लिए यलो अलर्ट जारी
शेयर करें:
शिमला। गर्म हवा के थपेड़े झेलते हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए यह राहत की खबर है। मौसम केंद्र शिमला के अनुसार, आगामी दो दिन बाद 1 मई से राज्य में पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय हो रहा है। 5 मई तक प्रदेश के कई हिस्सों में इसके कारण हल्की बर्फबारी और अंधड़ के साथ कहीं-कहीं बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में अंधड़ आने का यलो अलर्ट जारी किया है। इसके कारण करीब 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश होने की संभावना है।
हिमाचल प्रदेश के कुछ जिले तप रहे हैं। ऊना में पारा जहां मैदानों में पड़ रही भीषण गर्मी को टक्कर दे रहा है, वहीं कुल्लू के भुंतर में तापमान 34.5 डिग्री दर्ज किया गया है। ऊना में पारा 41.6 डिग्री पर पहुंच गया है। मौसम केंद्र शिमला ने अगले दो दिन में कुछ स्थानों पर पारे में 2-3 डिग्री तक उछाल की संभावना जताई है। हालांकि, उसके बाद अंधड़ और बारिश के कारण पारे में 5 डिग्री तक की गिरावट हो सकती है।
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 1, 2 और 5 मई को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं, 3 और 4 मई को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञानियों का मानना है कि मार्च में कम बारिश और बर्फबारी के कारण इस साल अप्रैल में मई जैसी गर्मी देखने को मिल रही है। मई के शुरुआती हफ्ते में पश्चिमी विक्षोभ के कारण थोड़ी ठंडक जरूर बनेगी, लेकिन उसके बाद की तीखी धूप फिर लोगों को परेशान करने वाली बन सकती है।