#हादसा
January 8, 2026
हिमाचल: खाई में गिरी निजी कंपनी की बोलेरो, 3 थे सवार- एक ने मौके पर तोड़ा दम
गुन्नू नाला के पास दर्दनाक हादसा
शेयर करें:

चंबा। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कहीं जश्न जान ले रहा है, कहीं काम पर जाते लोग घर नहीं लौट पा रहे और कहीं पहाड़ी सड़कों की एक चूक पूरे परिवार की दुनिया उजाड़ दे रही है। बीते कुछ दिनों से लगातार सामने आ रही दुर्घटनाओं के बीच अब जिला चंबा जिले से एक और दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां रफ्तार और पहाड़ी मोड़ों की लापरवाही एक बार फिर जानलेवा साबित हुई।
चंबा जिले के चंबा-तीसा मुख्य मार्ग पर गुन्नू नाला के पास एक बोलेरो कैंपर वाहन अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए मार्ग पर आवाजाही भी प्रभावित रही।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में ठंड का कहर: 4 जिलों में शीतलहर,जानिए कब होगी बारिश-बर्फबारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार बोलेरो कैंपर चंबा से तीसा की ओर जा रही थी। जैसे ही वाहन गुन्नू नाला के पास पहुंचा, अचानक चालक का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी सड़क से फिसलते हुए सीधे गहरी खाई में जा गिरी। गिरते ही वाहन चट्टानों से टकराता चला गया, जिससे वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
यह भी पढ़ें : पंचायत चुनाव पर संशय बरकरार, हाईकोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला; जानें क्या बोली सुक्खू सरकार
हादसे के समय वाहन में तीन लोग सवार थे। इनमें से एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया गया। स्थानीय लोगों और पुलिस की संयुक्त टीम ने रेस्क्यू कर घायलों को खाई से बाहर निकाला। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि यह बोलेरो कैंपर चांजू क्षेत्र में स्थित निजी हाइड्रो पावर कंपनी साईं हाइड्रो की थी और वाहन सामान लेकर जा रहा था। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट में सुक्खू सरकार की फिर हुई फजीहत... इस बार 50 हजार की लगाई कास्ट, जानें क्यों
हादसे की पुष्टि करते हुए एसपी चंबा विजय कुमार सकलानी ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की गहन जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में वाहन के अनियंत्रित होने की बात सामने आई है, लेकिन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जाएगी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल का अनोखा झोटा : लाखों में कीमत- जय श्री राम सुनते ही करता है दंडवत प्रणाम
लगातार हो रहे सड़क हादसे एक बार फिर सवाल खड़े कर रहे हैं कि क्या पहाड़ी सड़कों पर सुरक्षा, गति नियंत्रण और वाहन फिटनेस को लेकर हम अब भी उतने गंभीर हैं, जितना इन हालात में होना चाहिए।