#विविध

January 7, 2026

हिमाचल का अनोखा झोटा : लाखों में कीमत- जय श्री राम सुनते ही करता है दंडवत प्रणाम

12 जिलों में जीता, ‘किंग ऑफ रिंग’ का खिताब

शेयर करें:

Male Buffalo Nalagarh

सोलन। अक्सर देश के बड़े पशु मेलों में जब महंगे झोटों की चर्चा होती है- तो दिमाग में पंजाब और हरियाणा के नाम ही आते हैं। युवराज, सुल्तान जैसे झोटों की कीमतें और उनकी शानो-शौकत लंबे समय से सुर्खियां बटोरती रही हैं। लेकिन अब इस फेहरिस्त में हिमाचल प्रदेश का नाम भी मजबूती से जुड़ गया है।

फॉर्च्युनर से महंगा झोटा रामबुल

इस अनोखे झोटे की जानकारी सामने आई है हिमाचल प्रदेश पुलिस में DSP और भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान अजय ठाकुर द्वारा शेयर किए गए वीडियो के जरिए। अजय ठाकुर हाल ही में नालागढ़ में अपने मामा जी के घर पहुंचे थे।

 

यह भी पढ़ें : पंचायत चुनाव पर संशय बरकरार, हाईकोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला; जानें क्या बोली सुक्खू सरकार

 

नालागढ़ क्षेत्र में मौजूद एक झोटा इन दिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ है, जिसकी कीमत किसी लग्ज़री फॉरच्युनर गाड़ी से कम नहीं आंकी जा रही। उन्होंने बताया कि वह काफी समय बाद यहां आए हैं और लंबे समय से आने की इच्छा थी,लेकिन व्यस्तताओं के चलते संभव नहीं हो पा रहा था। इसी दौरान उनकी मुलाकात इस खास झोटे से हुई, जिसने उन्हें भी हैरान कर दिया।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें... https://www.facebook.com/reel/1503899010688956

रामबुल नाम ही नहीं, पहचान भी खास

इस झोटे का नाम रामबुल है और यह सिर्फ अपनी कीमत या कद-काठी की वजह से नहीं, बल्कि अपने व्यवहार के कारण भी लोगों को आकर्षित कर रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब बच्चे “जय श्रीराम” का नारा लगाते हैं, तो रामबुल शांत भाव से नतमस्तक हो जाता है। मालिक का कहना है कि इसे बाकायदा ट्रेनिंग दी गई है और यह इसकी खास पहचान बन चुकी है।

12 जिलों में जीत, ‘किंग ऑफ रिंग’ का खिताब

झोटे के मालिक ने बातचीत में बताया कि रामबुल हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों में आयोजित प्रतियोगिताओं में पहला स्थान हासिल कर चुका है। सुंदरनगर में हुए एक बड़े आयोजन में भी इसे ले जाया गया था, जहां इसकी खूब सराहना हुई। वहीं, रामबुल को “किंग ऑफ रिंग” जैसे प्रतिष्ठित खिताब से भी नवाज़ा गया है, जो किसी भी झोटे के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जाती है।

 

यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट में सुक्खू सरकार की फिर हुई फजीहत... इस बार 50 हजार की लगाई कास्ट, जानें क्यों

 

रामबुल मुर्रा नस्ल का झोटा है, जिसे देश में सबसे बेहतरीन ब्रीड में गिना जाता है। मालिक का दावा है कि इस झोटे की संतान के दूध में फैट की मात्रा सामान्य से कहीं अधिक होती है, जिससे पशुपालकों को सीधा आर्थिक लाभ होता है। यही वजह है कि दूर-दराज़ से लोग इसे देखने और इसके बारे में जानकारी लेने पहुंच रहे हैं।

अधिकारियों की भी दिलचस्पी

झोटे के मालिक बताते हैं कि रामबुल की देखभाल किसी खिलाड़ी से कम नहीं है। उसकी डाइट पूरी तरह संतुलित है, जिसमें पौष्टिक आहार, हरा चारा और जरूरी सप्लीमेंट शामिल हैं। नियमित व्यायाम और साफ-सफाई का भी खास ध्यान रखा जाता है। इसी वजह से इसकी सेहत और बनावट इसे बाकी झोटों से अलग बनाती है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में घर-जमीन खरीदना हुआ महंगा, सुक्खू सरकार ने चार गुना बढ़ा दी रजिस्ट्रेशन फीस

 

रामबुल की प्रसिद्धि का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सुंदरनगर में कमिश्नर ने भी इसे विशेष रूप से देखने के लिए बुलाया। यह हिमाचल प्रदेश के पशुपालन क्षेत्र के लिए गर्व की बात मानी जा रही है।

अजय ठाकुर ने बताया ‘अनमोल’

अजय ठाकुर ने बातचीत में कहा कि वह इस झोटे को देखने के लिए खास तौर पर आए थे। उन्होंने रामबुल को “अनमोल” बताते हुए कहा कि ऐसे झोटे बहुत कम देखने को मिलते हैं। यह न सिर्फ हिमाचल बल्कि पूरे उत्तर भारत के लिए एक मिसाल है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख