#हादसा
October 9, 2025
हिमाचल : अंतिम संस्कार से वापस घर लौट रही थी महिला, रास्ते में गाड़ी की पिकअप से हुई टक्कर
पांच लोग अस्पताल में उपचाराधीन- घायलों में महिलाएं भी शामिल
शेयर करें:
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसा उस वक्त हो गया जब एक परिवार अंतिम संस्कार से लौट रहा था। झंडूता उपमंडल के टिकरी के पास दो वाहनों की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर अफरातफरी मच गई। पहले ही लोग बिलासपुर बस हादसे से सहमे हुए हैं- वहीं अब इस हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।
पुलिस के अनुसार यह हादसा बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे हुआ। एक वाहन बरोहा से झंडूता बाजार की ओर जा रहा था, जबकि दूसरा वाहन झंडूता से बरोहा की दिशा में आ रहा था। अचानक मोड़ पर दोनों गाड़ियां आमने-सामने टकरा गईं।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों में सवार लोग बुरी तरह घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने में जुट गए। घटना की जानकारी मिलते ही झंडूता थाना पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झंडूता पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सभी को प्राथमिक उपचार दिया।
वहीं, घायलों में से एक महिला की हालत गंभीर होने के कारण उसे क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर, और वहां से आगे AIIMS बिलासपुर रेफर किया गया। लेकिन अफसोस, AIIMS में इलाज के दौरान उस महिला फूला देवी पत्नी रतन लाल, निवासी डाहड़ झंडूता की मौत हो गई।
सूत्रों के अनुसार, मृतका फूला देवी अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कोरधार क्षेत्र गई थीं। वापस लौटते समय ही यह भीषण हादसा हो गया। यह घटना पूरे परिवार के लिए दोहरा सदमा लेकर आई- पहले परिजन की मौत और फिर लौटते वक्त फूला देवी की असमय मौत।
हादसे में घायल हुए सभी लोग झडूंता के रहने वाले हैं। घायलों की पहचान-
इनमें से पांच घायलों का उपचार फिलहाल झंडूता अस्पताल में जारी है। पुलिस ने दुर्घटनास्थल से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में बताया जा रहा है कि हादसा तेज रफ्तार और मोड़ पर नियंत्रण खोने के कारण हुआ।
झंडूता थाना प्रभारी जगदीश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दोनों चालकों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि “यह एक बेहद दर्दनाक हादसा है। मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है, जबकि घायलों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है।