#हादसा
August 25, 2025
हिमाचल: परिवार को बेसहारा छोड़ गया 21 वर्षीय का युवक, छोटी उम्र में लग पड़ा था कमाने
सीमेंट से भरा ट्रक पलटा 21 वर्षीय चालक की थम गई सांसें
शेयर करें:
सोलन। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश जमकर कहर बरपा रही है। भारी बारिश के बीच अब सड़क हादसे भी बढ़ने लगे हैं। ऐसा ही एक हादसा सोलन जिला के दाड़लाघाट में हुआ है। यहां एक एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर आगामी जांच कर रही है। बड़ी बात यह है कि मृतक मात्र 21 साल का युवक था।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा दाड़लाघाट क्षेत्र के छामला गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-22 पर पर हुआ है। यहां सीमेंट से लदा एक ट्रक गांव छामला के समीप पलट गया। इस दुर्घटना में ट्रक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान 21 वर्षीय अर्पित पुत्र गांव पोहनी डाकघर नम्होल जिला बिलासपुर निवासी के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें : BSF जॉब : 12वीं पास और ITI वालों को नौकरी का मौका- निकली है 1121 पदों पर भर्ती
बताया जा रहा है कि ट्रक ट्रक (HP63-4036) दाड़लाघाट से बिलासपुर की ओर रवाना हुआ था। रात के अंधेरे और संभवतः तीव्र गति या तकनीकी खराबी के कारण ट्रक छामला गांव के पास नियंत्रण से बाहर हो गया और हाईवे किनारे पलट गया। ट्रक में भारी मात्रा में सीमेंट लदा हुआ था, जिससे वाहन का संतुलन बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में भारी भूस्खलन : स्कूल में घुसा मलबे का सैलाब, कमरे में फंसे 5 शिक्षक; मची चीख-पुकार
घटना की सूचना मिलते ही दाड़लाघाट पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। डीएसपी दाड़लाघाट संदीप कुमार शर्मा ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टया दुर्घटना का कारण वाहन का अनियंत्रित होना माना जा रहा है] हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी पहलुओं से जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में मौसम का कहर: भूस्खलन की चपेट में आया शिक्षक, घर पर गिरे मलबे में दब गया किशोर
21 वर्षीय अर्पित की अचानक हुई मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है। एक नौजवान बेटे को खो देने का गम उनके परिजन बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। अर्पित अपने परिवार का सहारा था और बताया जा रहा है कि वह कुछ वर्षों से ट्रक चलाने का कार्य कर रहा था।
इस दुर्घटना के बाद क्षेत्रीय लोगों में नाराज़गी देखी जा रही है। उनका कहना है कि नेशनल हाईवे पर भारी वाहनों की नियमित जांच न होने के कारण ऐसे हादसे आए दिन हो रहे हैं। स्थानीय प्रशासन से मांग की जा रही है कि ट्रकों की फिटनेस और चालकों की दक्षता की सख्ती से जांच होनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है और दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना से जुड़ी पूरी जानकारी स्पष्ट हो पाएगी।