#हादसा

December 25, 2025

हिमाचल: डिवाइडर से टकराई स्कूटी, परिवार का बुझ गया चिराग; 23 साल का था बेटा

कीरतपुर-नेरचौक पर हुआ हादसा, परिवार ने खो दिया जवान बेटा

शेयर करें:

bilaspur Scooty Accident News

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश की सर्पीली सड़कें अब तक ना जाने कितने ही घरों के चिराग बुझा चुकी हैं। इन सड़कों पर तेज रफ्तार और लापरवाही अकसर बड़े हादसों का कारण बनती हैं। जिसका शिकार ज्यादातर नौजवान होते हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के बिलासपुर जिला से सामने आया है। यहां हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक परिवार से उनका सहारा छीन लिया। जवान बेटे की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

डिवाइडर से टकराई स्कूटी

मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिला में एक स्कूटी सड़क के बीच लगे डिवाइडर से टकरा गई। स्कूटी को एक 23 साल का युवक चला रहा था, जबकि उसके पीछे 55 वर्षीय व्यक्ति बैठा था। इसी बीच अचानक से स्कूटी सड़क के बीचों बीच लगी डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पीछे बैठा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: अपनी ही बेटी को तीन साल तक नोंचा - अब 5 साल के बाद मां ने सबकुछ बता दिया..

23 साल के युवक की मौत

यह हादसा बिलासपुर जिला में कीरतपुर नेरचौक में रूपैहड़ के पास हुआ है। इस हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान 23 वर्षीय अभिषेक कुमार पुत्र कुलदीप सिंह निवासी गांव बड़ोआ जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। वहीं स्कूटी पर पीछे बैठे घायल शख्स की पहचान 55 वर्षीय विद्यासागर निवासी गांव बैरी दड़ोलां के तौर पर हुई है। 

यह भी पढ़ें : भगवान कृष्ण की 'मथुरा' में 16 लाख का नशा सप्लाई करने निकला था हिमाचल का तस्कर, पलवल में धरा

अस्पताल पहुंचने से पहले त्याग दिए प्राण

अब तक की जांच के अनुसार स्कूटी सवार भगेड़ की तरफ जा रहा था। इस दौरान जब वह रूपैहड़ के पास पहुंचा तो अचानक उसने स्कूटी पर से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित स्कूटी सड़क के बीच बने डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में स्कूटी पर सवार दोनों लोग सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को एम्स अस्पताल बिलासपुर पहुंचाया। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : मर्चेंट नेवी में अफसर बना गांव का बेटा, 10वीं-12वीं में भी किया था टॉप- परिवार भावुक

पुलिस कर रही हादसे की जांच

एम्स में डॉक्टरों ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल विद्यासागर का उपचार अस्पताल में चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौेके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने एक प्रत्यक्षदर्शी कल्लर गांव के रहने वाले प्यार सिंह ठाकुर के बयान दर्ज किए हैं। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी बिलासपुर संदीप धवल ने बताया कि सड़क हादसे में युवक की मौत हुई है। पुलिस थाना भगेड़ में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में थम जाएंगे एंबुलेंस के पहिये, आज शाम से 48 घंटे तक हड़ताल- मरीज कैसे पहुंचेंगे अस्पताल?

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

वहीं दूसरी तरफ युवक की मौत की खबर जैसे ही उसके परिवार को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। जवान बेटे की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अभी तक यह तो पता नहीं चल पाया है कि परिवार में कौन कौन है, लेकिन इस हादसे ने एक परिवार से उनका बुढ़ापे का सहारा छीन लिया है। यह हादसा परिवार को कभी ना भरने वाले घाव दे गया है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख