#अपराध

December 25, 2025

भगवान कृष्ण की 'मथुरा' में 16 लाख का नशा सप्लाई करने निकला था हिमाचल का तस्कर, पलवल में धरा

चरस की बड़ी खेप के साथ हिमाचल का तस्कर हरियाणा में गिरफ्तार

शेयर करें:

Charas haryana Police

मंडी/पलवल। जिस तरह से हिमाचल प्रदेश में बाहरी राज्य के तस्कर नशे की खेप को पहुंचा रहे हैं। उसी तर्ज पर अब हिमाचल के तस्कर भी दूसरे राज्यों में नशे की तस्करी करने लगे हैं। यह तस्कर लाखों का नशा लेकर दूसरे राज्यों में सप्लाई करने जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हरियाणा के पलवल से सामने आया है। हरियाणा पुलिस ने हिमाचल के एक तस्कर को 16 लाख के नशे के साथ गिरफ्तार किया है। बड़ी बात यह है कि तस्कर इस नशे की सप्लाई भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा में करने जा रहा था। लेकिन उससे पहले हरियाणा पुलिस ने उसे धर लिया।

मथुरा पहुंचानी थी नशे की सप्लाई

मिली जानकारी के अनुसार बीती रात को हरियाणा के पलवल जिला में सीआईए हथीन की टीम केएमपी एक्सप्रेस.वे पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को पुख्ता सूचना मिली कि एक तस्कर डस्टर कार में हिमाचल प्रदेश से भारी मात्रा में चरस लेकर मथुरा सप्लाई करने जा रहा है और वह गुरुग्राम की ओर से केएमपी एक्सप्रेस.वे से होकर गुजरेगा। सूचना मिलते ही पुलिस ने मिंडकोला कट के पास नाकाबंदी कर दी।

 

यह भी पढ़ें : पंचायत चुनाव पर फिर घमासान: आयोग को मंजूर नहीं CM सुक्खू का सचिव; हाईकोर्ट से की अपील

बोनट में छिपा था 16 लाख का नशा

नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध डस्टर कार को रोका गया। तलाशी लेने पर कार के बोनट के नीचे बनी एक गुप्त जगह से चार बंडलों में चरस बरामद हुई। वजन करने पर इसकी मात्रा 3 किलो 94 ग्राम निकली। पुलिस के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 16 लाख रुपये आंकी जा रही है।

हिमाचल का रहने वाला है आरोपी

गिरफ्तार तस्कर की पहचान हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के नेरचौक निवासी सुनील कुमार के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके पास से एक मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, जरूरी दस्तावेज और 2840 रुपये नकद भी बरामद किए गए। आरोपी के खिलाफ हथीन थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के सरकारी स्कूल में ये कैसी दवा खिला दी ? कई बच्चों की हालत हुई खराब, पहुंचे अस्पताल

पहले भी जुड़ा रहा है नशा तस्करी से

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी पहले भी नशा तस्करी के मामलों में संलिप्त रहा है। पलवल शहर थाना क्षेत्र में उसके खिलाफ चरस तस्करी का एक पुराना मामला दर्ज है, जिसमें उसकी गिरफ्तारी पहले लंबित थी। अब पुलिस उसके अन्य जिलों और राज्यों में आपराधिक रिकॉर्ड की भी पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़ें : IGMC के डॉक्टर को मिली सजा : सुक्खू सरकार ने नौकरी से निकाला, आज पुलिस कब्जे में लेगी वीडियो

नेटवर्क की तलाश में रिमांड

पुलिस का मानना है कि आरोपी अकेला नहीं है, बल्कि इसके पीछे नशा तस्करी का एक बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है, जो हिमाचल से उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में मादक पदार्थों की सप्लाई करता है। इस नेटवर्क के मुख्य स्रोतों और अन्य सहयोगियों का पता लगाने के लिए आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। हरियाणा पुलिस की इस कार्रवाई को नशे के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है, जिससे मथुरा सहित आसपास के इलाकों में नशे की सप्लाई पर करारा प्रहार हुआ है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख