#अपराध

December 25, 2025

हिमाचल: अपनी ही बेटी को तीन साल तक नोंचा - अब 5 साल के बाद मां ने सबकुछ बता दिया..

मां की आंखों के सामने बेटी को नोचता रहा कलयुगी पिता

शेयर करें:

himachal shimla Crime News

शिमला। देवभूमि हिमाचल प्रदेश में एक ऐसा खौफनाक सच सामने आया है, जिसने न सिर्फ रिश्तों की पवित्रता पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि इंसानियत को भी कठघरे में खड़ा कर दिया है। जिस पिता की गोद को बेटी दुनिया की सबसे सुरक्षित जगह मानती है, उसी पिता पर दरिंदगी का आरोप लगना समाज के लिए गहरा झटका है। बापदृबेटी जैसे पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाला यह मामला हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रामपुर बुशहर क्षेत्र से उजागर हुआ है, जहां एक मां ने साहस दिखाकर अपने ही घर में छिपे दरिंदे को कानून के हवाले कर दिया है।

मां की आंखों के सामने बेटी से होता रहा दुष्कर्म

दरअसल रामपुर बुशहर के एक गांव में एक पिता कई सालों तक अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म करता रहा। बड़ी बात यह है कि यह सब आरोपी की पत्नी और मासूम की मां की आंखों के सामने होता रहा, लेकिन तीन साल तक मां अपनी ही बेटी के साथ हो रही इस दरिंदगी को खामोशी के साथ देखती रही और सहती रही। अब करीब तीन साल बाद मां की अंतरआत्मा जागी और उसने पुलिस को अपने पति की करतूत बताई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : मर्चेंट नेवी में अफसर बना गांव का बेटा, 10वीं-12वीं में भी किया था टॉप- परिवार भावुक

पुलिस को सौंपी शिकायत में पीड़िता की मां ने बताया कि उसका पति अपनी ही नाबालिग बेटी का लंबे समय तक यौन उत्पीड़न करता रहा। आरोपी ने एक या दो बार नहीं बल्कि करीब तीन साल तक बेटी का यौन शोषण किया। महिला की शिकायत के अनुसार वर्ष 2017 से 2020 के बीच आरोपी ने अपने ही घर को भय और पीड़ा का केंद्र बना दिया। इस दौरान वह अपनी ही मासूम बेटी के साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा। इतना ही नहीं आरोपी ने बेटी को मानसिक रूप से भी प्रताड़ित किया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में थम जाएंगे एंबुलेंस के पहिये, आज शाम से 48 घंटे तक हड़ताल- मरीज कैसे पहुंचेंगे अस्पताल?

धमकियों के साए में टूटा बचपन

शिकायत में यह भी बताया गया है कि आरोपी बेटी और उसकी मां को चुप रहने के लिए लगातार धमकियां देता रहा। जान से मारने की आशंकाओं और सामाजिक बदनामी के डर ने परिवार को लंबे समय तक खामोश रहने पर मजबूर किया। आखिरकार मां ने हिम्मत जुटाकर इस कलंकित सच को सामने लाने का निर्णय लिया और रामपुर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई।

पुलिस ने दर्ज किया गंभीर अपराध

नाबालिग से जुड़े इस अत्यंत संवेदनशील और गंभीर मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की है। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 और 506 के साथ.साथ पोक्सो अधिनियम की धारा 6 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच की जिम्मेदारी स्वयं थाना प्रभारी आशीष कौशल को सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें : भगवान कृष्ण की 'मथुरा' में 16 लाख का नशा सप्लाई करने निकला था हिमाचल का तस्कर, पलवल में धरा

देवभूमि में रिश्तों पर सवाल

यह मामला एक बार फिर समाज को झकझोरने वाला है कि देवभूमि हिमाचल में आखिर रिश्तों की मर्यादा किस तरह टूटती जा रही है। आए दिन सामने आ रही ऐसी घटनाएं न केवल कानून व्यवस्थाए बल्कि सामाजिक मूल्यों पर भी गंभीर प्रश्न खड़े कर रही हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से गहन जांच की जा रही है और दोषी के खिलाफ कानून के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख