#हादसा

January 14, 2026

हिमाचल : लोहड़ी पर घर से निकली 4 जवान बेटों की अर्थियां, परिजनों की चीखों से दहला पूरा क्षेत्र

गाड़ी के उड़े परखच्चे, बेटों की हालत देख सहमे परिजन

शेयर करें:

car five people utrala holi road baijanth kangra himachal road police

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के बैजनाथ में हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को गहरे शोक में डुबो दिया है। लोहड़ी का त्योहार इस बार चार परिवारों के लिए कभी न भूल पाने वाला गम बन गया। जिस दिन लोग अग्नि के चारों ओर खुशियां मना रहे थे, उसी दिन चार घरों से एक साथ बेटों की अर्थियां उठीं और हर आंगन में मातम छा गया।

हादसे में चार दोस्तों की मौत

आपको बता दें कि बीती सोमवार रात उत्तराला-होली सड़क पर भयानक हादसा पेश आया। इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि, चौथे युवक ने कल अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।

यह भी पढ़ें : आज से हिमाचल के देवी-देवता स्वर्ग प्रवास पर : नियमों में बंधे कई गांव, ना चलेगा TV-ना बजेगा मोबाइल

खड्ड में गिरी कार

यह हादसा सुराही पास के सोखड़ू में पेश आया है। यहां कार नंबर HP53A-7600 करीब 1200 फुट नीचे बिनवा खड्ड में जा गिरी। हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी लोग अंदर ही फंस गए।

 

पांच दोस्त थे सवार

हादसे के वक्त कार में पांच लोग सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला। इस हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी और दो युवकों की हालत बेहद गंभीर थी। पुलिस ने तुरंत दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया- जहां पर एक युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : स्कूल के बहाने लोहड़ी मांगने निकले भाई-बहन, 24 घंटे बाद मिले- रातभर कैफे में छिपे रहे

4 की मौत, 2 घायल

हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। युवकों के परिजन गहरे सदमे में है। लोहड़ी के पावन त्योहार पर पूरे इलाके में माहौल गमगीन बना हुआ है। मृतकों की पहचान-

  • शुभम मेहरा (24) निवासी वार्ड-10 पपरोला
  • शिवांग सूद (37) निवासी वार्ड-7 फटाहर
  • अरुण मेहरा (25) निवासी फटाहर
  • सुमित (23) निवासी उतराला

लोहड़ी की खुशियां मातम में बदली, खाई में गिरी कार, 4 दोस्तों की मौत

यह भी पढ़ें : हिमाचल के गांव ने पेश की मिसाल : अब शादियों में नहीं छलकेंगे जाम, एक ही दिन बजेगा DJ- दिखावे पर लगाम

घायली की पहचान

हादसे में उतराला का रहने वाला रमन (28) गंभीर रूप से घायल हुआ है। रमन के छोटे भाई सुमित की मौत हो गई है। दोनों भाइयों को उपचार के लिए टांडा अस्पताल में भर्ती किया गया था। रमन अभी भी डॉक्टरों की निगरानी में है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

 

May be an image of one or more people, people smiling and suit

Baijnath

baijnath

baijnath

घूमने निकले थे पांचों दोस्त

शिवांग सूद पपरोला खूह बाजार में फोटोग्राफी की दुकान चलाता था। सोमवार को पपरोला बाजार बंद रहता है- ऐसे में ये सभी घूमने निकले। मगर उन्हें क्या मालूम था कि रास्ते में काल उनका इंतजार कर रहा होगा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : किराए के कमरे में पड़ी मिली 20 वर्षीय अंशिका, नहीं चल रही थी सांसें- बाजू पर मिले कई निशान

क्या है हादसे के कारण?

इस हादसे ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। शुरुआती जांच में हादसे कारण तेज रफ्तारी और लापरवाही बताई जा रही है। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में माहौल गमगीन बना हुआ है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख