#हादसा
January 16, 2026
हिमाचल : रातभर बेटों को ढूंढते रहे परिजन, सुबह कार समेत खाई में पड़े मिले- थम चुकी थी सांसें
परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़, रो-रो कर हो रहा बुरा हाल
शेयर करें:

चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में पेश आए भयानक सड़क हादसा में दो घरों को चिराग बुझ गए हैं। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। हादसे में दो युवकों की एक साथ मौत हो गई है।
हादसा चंबा-साहो मार्ग पर बुधवार देर रात को पेश आया, लेकिन हादसे का पता अगली सुबह यानी कल पता चला। मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी। कार सवार दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
हादसे का पता कल सुबह उस वक्त चला जब चंबा-साहो-कीड़ी मार्ग पर खंदलेरा क्षेत्र पर सड़क किनारे गाड़ी का शीशा टूटा हुआ पड़ा मिला। इसी दौरान लोगों ने सड़क से नीचे 300 फीट गहरी खाई में एक कार को पड़े हुए देखा। लोगों ने तुरंत इस बाबत सदर थाना चंबा को सूचित किया। हादसे की खबर फैलते ही घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। इसी बीच पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई।

जांच में पाया गया कि कार में दो सरकारी कर्मचारी सवार थे- जो कि ड्यूटी के बाद वापस घर लौट रहे थे। मगर घर से करीब 4 किलोमीटर की दूरी पर गाड़ी हादसे का शिकार हो गई और दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों ने बताया रोजाना की तरह जब बुधवार देर शाम तक बेटे घर नहीं पहुंचे तो- उन्हें चिंता होने लगी। उन्होंने उन्हें फोन लगाने की कोशिश की, लेकिन एक का मोबाइल स्विच ऑफ आया और दूसरे ने फोन का कोई जवाब नहीं दिया। परिजनों ने अपने स्तर पर युवकों को हर संभव जगह ढूंढा, लेकिन उनका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया।
फिर अगली सुबह युवकों की तलाश में निकले लोगों को खंदलेरा में सड़क किनारे गाड़ी का टूटा हुआ शीशा मिला। जब उन्होंने सड़क से नीचे की तरफ देखा तो करीबह 300 फीट नीचे खाई में नाले के पास गाड़ी गिरी हुई थी। लोग तुरंत मौके पर पहुंचे तो पाया दोनों युवकों की हादसे में मौत हो गई थी।
फिलहाल, हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस द्वारा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। हादसे में कार के भी परखच्चे उड़ गए हैं। लोगों का कहना है कि अंधेरा होने की वजह से रात को किसी की नाले की ओर नजर नहीं पड़ी। अगर समय रहते हादसे का पता चल जाता तो शायद आज दोनों जिंदा होते।
बताया जा रहा है कि इस हादसे में जान गंवाने वाला सुनील भट्ट चंद्रशेखर मंदिर साहो के पुजारी का छोटा भाई था। सुनील के पिता का पिछले साल ही निधन हुआ था। अब सुनील की मौत ने परिवार को झकझोर कर रख दिया है। सुनील विद्युत विभाग और राहुल जल शक्ति विभाग में कार्यरत थ।