#हादसा

January 16, 2026

हिमाचल : सड़क किनारे उल्टी कर रही थी गर्भवती महिला, तेज रफ्तार ट्रक ड्राइवर ने कुचला- निकले प्राण

पति की हालत भी चिंताजनक- सदमे में पूरा परिवार

शेयर करें:

pregnant wife husband truck car kiratpur nerchowk fourlane bilaspur himachal road police

बिलासपुर। नया साल शुरू होते ही हिमाचल में पेश आ रहे हादसों ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। हिमाचल में आए दिन हर जिले से हादसे की खबरें सामने आ रही हैं। इन हादसों ने कई परिवारों को उजाड़ कर रख दिया है। अब इसी कड़ी में ताजा मामला हिमाचल के बिलासपुर जिले से सामने आया है।

हिमाचल में एक और हादसा

यहां कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर एक सड़क हादसे में गर्भवती महिला की मौत हो गई है। जबकि, महिला का पति गंभीर रूप से घायल हुआ है। पति की हालत चिंताजनक बनी हुई है। इस हादसे के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में झोलाछाप डॉक्टर : मरीज को लगा रहा था गलत इंजेक्शन, बवासीर की कर चुका है सर्जरी

सड़क किनारे उल्टी कर रही थी

यह हादसा बलोह क्षेत्र में बीते कल पेश आया है। बताया जा रहा है कि गर्भवती महिला अपने पति के साथ कार में जा रही थी। उसकी तबीयत ठीक नहीं थी- तो वो गाड़ी से बाहर निकलकर सड़क किनारे उल्टी कर रही थी।

गाड़ी में बैठा था पति

इस दौरान उसका पति गाड़ी में बैठा हुआ था। इसी बीच टनल नंबर-4 के पास सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार और महिला को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें : हिमाचल ब्रेकिंग : आधी रात को घर में फटा सिलेंडर, 6 लोग नींद में जिंदा ज.ले- धमाके से दहला इलाका

तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर

हादसे के बाद ट्रक चालक खुद भी ट्रक समेत खाई में लुढ़क गया। हादसे में ट्रक ड्राइवर भी घायल हुआ है। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों द्वारा तुरंत घायलों को उपचार के लिए AIIMS अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।

महिला की मौत, पति घायल

मृतका की पहचान लतिका शर्मा (33) के रूप में हुई है- जो कि घुमारवीं की रहने वाली थी। मृतका का पति अमित कुमार (38) का AIIMS बिलासपुर में उपचार चल रहा है- उसकी भी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बारिश-बर्फबारी के लिए हो जाएं तैयार: आज से अगले 6 दिन जमकर बरसेंगे बादल

घर पर था आठ साल का मासूम

परिजनों ने बताया कि लतिका का एक आठ साल का बेटा भी है- जो कि तीसरी कक्षा में पढ़ता है। हादसे के वक्त बेटा घर पर था। अब परिवार में नई खुशियां आने वाली थी। लतिका दोबारा मां बनने वाली थी। मगर किसी को क्या पता था कि ऐसा कुछ हो जाएगा और सारी खुशियां पल में खत्म हो जाएंगी। हादसे के बाद परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है।

ट्रक चालक के खिलाफ केस

वहीं, पुलिस टीम ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही ट्रक चालक राजा राम निवासी राजस्थान के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पाया गया है कि हादसा तेज रफ्तारी के कारण पेश आया है। इस हादसे ने एक पूरे परिवार को कभी ना भूलने वाला गम दे दिया है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख