#यूटिलिटी
May 6, 2025
विक्रमादित्य बोले: पहाड़ चीरकर शिमला से रामपुर तक बनाएंगे फोरलेन, केंद्र को लिखी चिट्ठी
कहा- अब NHAI को पहाड़ काटने नहीं देंगे
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल सरकार ने प्रदेश को एक और फोरलेन की सौगात देने के लिए चिट्ठी लिखी है। प्रस्तावित फोरलेन शिमला से रामपुर के बीच बनेगा। राज्य के PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मंगलवार को शिमला में कहा कि किरतपुर-मनाली फोरलेन के बनने से हुई तबाही से सबक लेकर नए फोरलेन को पहाड़ी चीरकर बनाया जाएगा, न कि पहाड़ों को काटकर।
उन्होंने बताया कि शिमला रामपुर फोरलेन का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज दिया गया है। अब फैसला NHAI के पाले में है। प्रस्ताव में दो चरणों में इस हाईवे को बनाने की बात कही गई है। पहला चरण ढली से नारकंडा और दूसरे चरण में नारकंडा से रामपुर तक फोरलेन को बनाया जाना है। उन्होंने कहा कि NHAI ने फोरलेन को ज्यादा से ज्यादा टनल में से गुजारने को कहा गया है, ताकि पहाड़ों की कटिंग न्यूनतम हो और पर्यावरण की विभीषिका न झेलनी पड़े। विक्रमादित्य ने कहा कि इस सड़क को फोरलेन बनाने से चीन की सीमा तक हमारी सेना की पहुंच और आसान हो जाएगी। किन्नौर में चीन के बॉर्डर तक आईटीबीपी के जवाब अभी इसी सड़क से सफर करते हैं।
यह भी पढ़ें : दृष्टिबाधित का दुर्गम क्षेत्र में किया ट्रांसफर, बोला हिमाचल हाईकोर्ट- दिव्यांगों के साथ यह नहीं कर सकते
फिलहाल NHAI कालका से शिमला के ढली तक एक फोरलेन बना ही रहा है। अब इसे ही रामपुर तक आगे बढ़ाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है। कालका-ढली फोरलेन का काम अब आखिरी चरण में है। इसमें कैथलीघाट से ढली तक सड़क का काम ही बाकी है। ढली से रामपुर-किन्नौर तक अभी टू-लेन सड़क है। अगर NHAI हिमाचल के प्रस्ताव को यदि स्वीकार करता है तो भविष्य में फोरलेन रामपुर तक बनाया जा सकता है।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा, हिमाचल प्रदेश के PWD गेस्ट हाउसों में अभी 2000 से ज्यादा कमरे हैं। लेकिन इन कमरों में अधिकतर वीआईपी ठहरते हैं। अब आम लोग भी इन गेस्ट हाउस में शुल्क अदा कर बुकिंग करवा पाएंगे। वीआईपी कल्चर को खत्म करने के लिए गेस्ट हाउस में केवल एक कमरा ही ऐसे लोगों के लिए आरक्षित रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि PWD गेस्ट हाउसों के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। पहले आओ, पहले पाओ के हिसाब से लोगों को कमरे मिलने लगेंगे।
विक्रमादित्य ने कहा, इस साल के अंत तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-4 के तहत 1400 किलोमीटर सड़कों की स्वीकृति मिलेगी। इन सड़कों से 1560 गांव जुड़ जाएंगे। योजना के तीसरे चरण का सारा काम नवंबर तक पूरा हो जाएगा।