#हादसा
May 6, 2025
हिमाचल : स्कूटी सवार दंपती की आवारा सांड से भिड़ंत, पति ने तोड़ा दम- पत्नी की हालत नाजुक
लोगों ने प्रशासन पर उतरा गुस्सा
शेयर करें:
मंडी। मंडी जिले के अंतर्गत डडौर फोरलेन पर सोमवार शाम एक आवारा सांड के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल है। पीड़ित दंपती स्कूटी पर सवार थे और खेतों से घर लौट रहे थे। टावां गांव के पास एक सांड ने दोनों पर हमला कर दिया।
चश्मदीदों के अनुसार, सांड के हमले में दंपती स्कूटी से नीचे गिर गए। उसी हालत में सांड ने दोनों को कुचलना शुरू कर दिया। सांड के नुकीले सींग से पति और पत्नी को गंभीर चोट पहुंची। गांव के लोगों ने दोनों को सांड़ से छुड़वाया।
इसके बाद लोगों ने दोनों घायलों को सबसे नजदीक के मेडिकल कॉलेज नेरचौक पहुंचाया। दोनों की गंभीर हालत को देखकर डॉक्टरों ने दंपती को AIIMS बिलासपुर रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी की हालत गंभीर है।
मृतक का नाम रोशन लाल है। इस घटना से सड़क पर आवारा घूमने वाले जनवरों को लेकर लोगों में भारी गुस्सा देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि आवारा पशु सड़कों पर डेरा जमाए रहते हैं, जिससे कभी ट्रैफिक जाम तो कभी वाहनों के उनके टकराने के कारण हादसे होते हैं और अक्सर जान पर बन आती है।
लोगों ने बताया कि कई बार स्थानीय प्रशासन को आवारा पशुओं को पकड़कर किसी सुरक्षित स्थान पर रखने का आग्रह किया गया है, लेकिन प्रशासन की अभी तक नींद नहीं टूटी है। लोगों ने पीड़ित दंपती को मुआवजा देने की मांग की है।