#यूटिलिटी

February 3, 2025

हिमाचल: डिप्टी सीएम के बाद विक्रमादित्य सिंह-प्रतिभा भी पहुंचे महाकुंभ, लगाई पवित्र डुबकी

मुकेश अग्निहोत्री ने बेटी के साथ किया महाकुंभ स्नान

शेयर करें:

Vikrmaditya singh Maha Kumbh

शिमला। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला चल रहा है। जिसमें करोड़ों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। वसंत पंचमी पर महाकुंभ का तीसरा और अमित अमृत स्नान जारी है। जिसमें करोड़ों लोग आस्था की डूबकी लगा रहे हैं। हिमाचल से भी सैंकड़ो लोग महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं। इसी बीच हिमाचल के डिप्टी सीएम के बाद अब एक और मंत्री प्रयागराज पहुंचे।

अपनी मां के साथ प्रयागराज पहुंचे विक्रमादित्य

दरअसल हिमाचल के लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह और उनकी माता हिमाचल कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी प्रयागराज पहुंचे। विक्रमादित्य सिंह और प्रतिभा सिंह ने भी वसंत पंचमी के पावन अवसर पर महाकुंभ में स्नान किया। दोनों ने ही त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल BJP अध्यक्ष के लिए जयराम का नाम आगे- CM चेहरे पर निशाना, बदलेंगे समीकरण

 मंत्रोच्चार के बीच लगाई आस्था की डूबकी

संगम स्नान के दौरान विक्रमादित्य सिंह व प्रतिभा सिंह ने मंत्रोच्चार के बीच पवित्र जल में डुबकी लगाई और गंगा जल का आचमन किया। साथ ही उन्होंने भगवान सूर्य की पूजा भी की। उनके साथ युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष यदोपति ठाकुर भी मौजूद रहे। इस दौरान विक्रमादित्य सिंह और प्रतिभा सिंह ने कुंभ स्नान के बाद विशेष पूजा अर्चना भी कराई। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बीच रास्ते में पलटी पिकअप, महिलाओं-बच्चों समेत सवार थे 13 लोग

सोशल मीडिया पर शेयर किए अपने अनुभव

विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा. हम महाकुंभ 2025 में शामिल हुए और यह एक अविस्मरणीय अनुभव था। हमने अपने जीवन में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में लोगों को एक साथ देखा, जो सभी एक ही उद्देश्य से यहां आए थे "अपनी आध्यात्मिक यात्रा को पूरा करने और भगवान के आशीर्वाद को प्राप्त करने के लिए। हमने स्नान घाट पर सूर्योदय के समय स्नान किया और यह एक अद्भुत अनुभव था। पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगाने से मुझे एक नई ऊर्जा और शांति की अनुभूति हुई। सभी हिमाचल प्रदेश के 70 लाख परिवार के लिए प्रार्थना की।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल BJP अध्यक्ष के लिए जयराम का नाम आगे- CM चेहरे पर निशाना, बदलेंगे समीकरण

मुकेश अग्निहोत्री भी लगा चुके हैं आस्था की डूबकी

बता दें कि इससे पहले हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री भी अपनी बेटी आस्था आग्निहोत्री के साथ बीते रोज ही महाकुंभ में आस्था की डूबकी लगा चुके हैं। मुकेश अग्निहोत्री ने भी त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। इस दौरान उनकी बेटी डॉ आस्था अग्निहोत्री भी उनके साथ मौजूद रही।

 

यह भी पढ़ें : सरकार और BJP में पिस रही हिमाचली जनता, विधायक प्राथमिकता बैठकों से भाजपा का किनारा


मुकेश अग्निहोत्री ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर लिखा विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक महासंगम महाकुंभ के दिव्य अवसर पर आज प्रयागराज के पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान का अलौकिक सौभाग्य प्राप्त हुआ। मोक्षदायिनी मां गंगा, जगज्जननी मां यमुना एवं विद्यादायिनी मां सरस्वती की कृपा हम सभी पर सदैव बनी रहे।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख