#राजनीति

February 3, 2025

सरकार और BJP में पिस रही हिमाचली जनता, विधायक प्राथमिकता बैठकों से भाजपा का किनारा

बीजेपी विधायकों को जलील कर रही सुक्खू सरकार, घंटों थाने में बैठाए रख रहे

शेयर करें:

Jai ram thakur CM Sukhu

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यंमत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बजट सत्र के लिए आज और कल दो दिन विधायक प्राथमिकता बैठक बुलाई है। लेकिन इन बैठकों में भाजपा के विधायक शामिल नहीं होंगे। इसका खुलासा नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने किया है। जयराम ठाकुर ने कहा कि सभी भाजपा विधायकों ने फैसला लिया है कि वह आज और कल होने वाली  विधायक प्राथमिकता बैठक का बहिष्कार करेंगे।

जनता को होगा नुकसान

बता दें कि बजट सत्र से पहले विधायक प्राथमिकता बैठक का आयोजन किया जाता है। इस बैठक में विधायक अपने क्षेत्र से संबंधित प्राथमिकताओं को लेकर बैठक में जाते हैं। इस बैठक का उद्देश्य सभी विधानसभा क्षेत्र की प्राथमिकताओं को बजट में शामिल करना होता है। लेकिन जैसे भाजपा विधायकों ने इस बैठक का बहिष्कार करने का फैसला लिया है उससे सीधे सीधे जनता को नुकसान होने वाला है। क्योंकि जब विधायक अपनी बैठक में ही नहीं जाएंगे और अपनी प्राथमिकता नहीं बताएंगे, तो सरकार उस क्षेत्र की प्राथमिकताआंे को बजट में कैसे शामिल करेगी।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल BJP अध्यक्ष के लिए जयराम का नाम आगे- CM चेहरे पर निशाना, बदलेंगे समीकरण

भाजपा विधायकों के नहीं हो रहे काम

जयराम ठाकुर ने कहा कि पिछले दो साल में कांग्रेस सरकार ने भारतीय जनता पार्टी के विधायकों द्वारा बनाए किसी काम को प्राथमिकता नहीं दी। भाजपा विधायकों के किसी काम की डीपीआर नहीं बनी। ऐसे में जब सरकार को भाजपा विधायकों के कहने पर कोई काम करना ही नहीं है, तो फिर विधायक दल की बैठक में शामिल होने का क्या मतलब रह जाएगा।

सुक्खू सरकार पुलिस का कर रही दुरुपयोग

जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार पुलिस का दुरुपयोग कर रही है। भाजपा विधायकों को आठ आठ घंटे पुलिस थानों में बुलाकर बैठा कर रखा जा रहा है। उन्हें बार बार अपमानित किया जा रहा है। इतिहास में शायद ही इससे पहले किसी पार्टी ने विपक्ष के विधायकों को इतना जलील किया हो। अब तक विधायक निधि के पैसे पर भी ट्रेजरी में सीलिंग लगाई गई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बीच रास्ते में पलटी पिकअप, महिलाओं-बच्चों समेत सवार थे 13 लोग

मंच पर बैठाए जा रहे हारे नेता

आज सोमवार को जयराम ठाकुर ने विधायक दल की बैठक में शामिल ना होने पर कहा कि कांग्रेस सरकार एक तो भाजपा विधायकों को तरजीह नहीं दे रही है। भाजपा के समय में शुरू हुए कार्यों के उद्घाटनों में भी जनता के चुने हुए भाजपा विधायकों को नहीं बुलाया जा रहा है। जबकि मंच पर कांग्रेस के हारे और नकारे हुए नेता को तवज्जो दी जा रह है। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में भूकंप, तीन बार डोली धरती- क्या आपने भी महसूस किए झटके

जयराम ठाकुर ने कहा कि विधायक प्राथमिकता की बैठक में विधायकों से उनके क्षेत्र के बारे में पूछा जाता है, लेकिन हमारे सीएम सुक्खू साहब ने तो भाजपा विधायकों द्वारा बताई गई प्राथमिकताओं को सुनना ही नहीं है तो फिर विधायक प्राथमिकता बैठक में जाने का कोई ऑचित्य नही है। 

रमेश ध्वाला के बयानों पर क्या बोले जयराम

इस दौरान जयराम ठाकुर ने भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश धवाला के बयानांे पर कहा कि रमेश धवाला भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और उन्हें पार्टी में ही अपनी बात रखनी चाहिए। इस तरह से सार्वजनिक टिप्पणी करना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने ही उन्हें कैबिनेट मंत्री का पद दिया है। ऐसे में उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। 

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख