#हादसा
February 3, 2025
हिमाचल : बीच रास्ते में पलटी पिकअप, महिलाओं-बच्चों समेत सवार थे 13 लोग
सिद्धपीठ गुफा मंदिर दियोटसिद्ध में माथा टेकने आए थे श्रद्धालु
शेयर करें:
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में एक सड़क हादसा पेश आया है यहां शाहतलाई के सेऊ में एक पिकअप दुर्घटना का शिकार हो गई है। हादसे के वक्त पिकअप में बच्चों और महिलाओं समेत 13 लोग सवार थे। गाड़ी के पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई।
बताया जा रहा है कि यह सभी लोग सिद्धपीठ गुफा मंदिर दियोटसिद्ध व बाबा बालक नाथ की तपोस्थली शाहतलाई में माथा टेकर वापस लौट रहे थे। जहां ये पिकअप पलटी है उसके दूसरे तरफ गहरी खाई है।
मिली जानकारी के अनुसार, पिकअप में सवार सभी लोग हरियाणा के कैथल से पिकअप में सिद्धपीठ गुफा मंदिर दियोटसिद्ध व बाबा बालक नाथ की तपोस्थली शाहतलाई में माथा टेकने आए थे। जहां से वापस लौटते वक्त सेऊ के पास अचानक उनकी गाड़ी ढांक से टकरा कर पलट गई।
हादसे के वक्त गाड़ी में चालक समेत कुल 13 लोग सवार थे। इस हादसे में गाड़ी में सवार 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि, गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि गाड़ी खाई की ओर नहीं पलटी- नहीं तो कोई बड़ा हादसा पेश आ सकता था।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तुरंत उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तलाई पहुंचाया गया। जहां से सभी को प्राथमिक उपचार देने के बाद घर भेज दिया गया है।
मामले की पुष्टि करते हुए DSP घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल, हादसे के कारणों का नहीं पता चल पाया है। पुलिस टीम ने घायलों के बयान कलमबद्ध कर लिए हैं।