#यूटिलिटी
July 21, 2025
हिमाचल: PF खाते की जानकारी अपडेट करना हुआ आसान, EPFO ने दी ये सुविधा
नहीं लगाने होंगे EPFO ऑफिस के चक्कर
शेयर करें:
शिमला। अगर आप अपने PF अकाउंट में कोई बदलाव करने के लिए परेशान रहते हैं तो अब आपके लिए एक राहत की खबर है। अब आपका ये काम आसानी से हो जाएगा। आप घर बैठे अपने PF अकाउंट में जरूरी बदलाव कर सकेंगे। EPFO ने अपने ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से घर बैठे सुधार की सुविधा शुरू कर दी है।
EPFO के Unified Member Portal के जरिए खाता होल्डर अपना नाम, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर जैसी चीजों को बदलवा सकते हैं। ये बदलाव खाता धारक घर बैठे कर सकते हैं।
आपको सबसे पहले EPFO की वेबसाइट unifiedportal-mem.epfindia.gov.in पर जाना है। वहां लॉगिन करना है। इसके बाद ‘Manage’ सेक्शन में ‘Modify Basic Details’ या ‘Contact Details’ विकल्प को चुनना है। नाम या डेट ऑफ बर्थ में सुधार के लिए आपको आधार, पैन, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या बर्थ सर्टिफिकेट जैसे डॉक्यूमेंट्स चाहिए होंगे। ये जानकारी आधार कार्ड से मैच होनी चाहिए, नहीं तो आवेदन खारिज हो सकता है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: कैसे बनाएं अपने सपनों का घर ? होम लोन कर सकता है मदद; जानें डिटेल
अब आप कॉन्टेक्ट डिटेल्स पर जाइए। नया मोबाइल नंबर या ईमेल दर्ज करें और OTP से वेरिफाई कीजिए। ये बदलाव भी आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है। आपके बदलाव की रिक्वेस्ट पहले एम्प्लॉयर के पास जाएगी। वहां से हरी झंडी मिलने के बाद EPFO इसे अंतिम मंजूरी देगा। लॉगिन के जरिए आप पूरा प्रोसेस ट्रैक भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : गहरी खाई में गिरी ऑल्टो कार, बाप-बेटे समेत 5 थे सवार, दो ने तोड़ा दम
PF अकाउंट का मतलब होता है Provident Fund Account. ये एक प्रकार की बचत योजना है जो नौकरीपेशा लोगों के लिए बनी है। हर महीने की सैलरी का एक छोटा-सा हिस्सा और उतना ही हिस्सा कंपनी की तरफ से इस PF अकाउंट में जमा होता रहता है। इस पैसे पर सरकार हर साल ब्याज देती है, जिससे आपका पैसा बढ़ता रहता है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: फास्ट टैग को हाथ से दिखाने की चालाकी पड़ेगी भारी, NHAI ने बना दिया सख्त नियम
नोट- KYC अपडेट होने से PF निकालना, ट्रांसफर करना, ई-नॉमिनेशन फाइल करना और अलर्ट जैसी सुविधाएं मिलती हैं। साथ ही TDS की कटौती भी कम होती है अगर पैन कार्ड सही से अपडेट किया गया हो।