#यूटिलिटी

July 20, 2025

हिमाचल: कैसे बनाएं अपने सपनों का घर ?, होम लोन कर सकता है मदद; जानें डिटेल

लोन के लिए बैंक चेक करेगा एलिजिबिलिटी

शेयर करें:

build house Home Loan

शिमला। हर कोई अपने घर का सपना देखता है। कुछ लोग ये सपना पूरा कर लेते हैं लेकिन पैसों के अभाव के चलते कुछ लोगों का ये सपना, सपना ही रह जाता है। जब ऐसा होता है तो बैंक मसीहा बनकर इसे सपने को पूरा करने की उम्मीद जगाता है। 

पहले चेक होगी एलिजिबिलिटी

बैंक आम जनता को होम लोन ऑफर करता है। आपको लोन का पैस मिले, इससे पहले कई तरह की फॉरमेलिटी पूरी करनी होती है। लोन मंजूर करने के लिए बैंक आपसे कई जरूरी डॉक्यूमेंट मांगेगा। इन डॉक्यूमेंट्स से बैंक आपकी लोन लेने की एलिजिबिलिटी चेक करेगा।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: आप खर्च कर रहे हैं कम बिजली, फिर भी ज्यादा आ रहा बिल; ये हो सकते हैं कारण

वेरिफाई की जाएगी नागरिकता

बैंक की ओर से आपका पहचान पत्र भी मांगा जाएगा। ये आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस या पास्पोर्ट में से कोई भी हो सकता है। इस डॉक्यूमेंट से बैंक आपकी पहचान और नागरिकता को वेरिफाई करता है।

वर्तमान पता होगा वेरिफाई

बैंक ये भी जानना चाहेगा कि आप रहते कहां हैं। ये जानने के लिए बिजली का बिल, पानी का बिल, गैस का बिल, पासपोर्ट या आधार कार्ड को एड्रैस प्रूफ के तौर पर मांगा जाता है। इससे आपका वर्तमान पता वेरिफाई किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में 9 जिले अलर्ट पर : अति भारी बारिश की चेतावनी- लगातार इतने दिन बरसेंगे मेघ

लोन वापिस करने की क्षमता

बैंक आपके लोन वापिस करने की क्षमता को भी जानना चाहेगा। ऐसे में अगर आप सैलरीड हैं तो आपको सैलरी स्लिप, फॉर्म-16 या इनकम टैक्स रिटर्न की कॉपी देनी होगी। बिजनस करते हैं तो इनकम टैक्स रिटर्न के अलावा बैंक स्टेटमेंट और बिजनेस डिटेल्स जरूरी होती हैं। 

 

यह भी पढ़ें : जम्मू से हिमाचल लाई जा रही थी चिट्टे की खेप, महंगी गाड़ी सहित जेएंडके के दो तस्कर धरे

बैंक लेगा प्रॉपर्टी से जुड़े डॉक्यूमेंट

इस सबके अलावा पिछले 6 महीने या एक साल की बैक स्टेटमेंट की कॉपी और प्रॉपर्टी से जुड़े डॉक्यूमेंट भी दिखाने होते हैं। जिस प्रॉपर्टी को आप खरीदने वाले हैं, बैंक उसके एग्रीमेंट पेपर, प्रॉपर्टी टैक्स स्लिप मांग सकता है।

 

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें। 

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख